प्यार की सजा मिली मौत : किशोरी से मिलने घर आए शादीशुदा प्रेमी को परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला, सड़क पर फेंका शव

प्यार की सजा मिली मौत : किशोरी से मिलने घर आए शादीशुदा प्रेमी को परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला, सड़क पर फेंका शव
X
पुलिस ने किशोरी सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने जाम लगा दिया, डीएसपी ने आश्वासन देकर रास्ता खुलवाया।

हरिभूमि न्यूज. सफीदों ( जींद )

शादीशुदा होने और एक मासूम का पिता होने के बाद भी किशोरी के साथ इश्क लड़ाना युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। अंजाम से बेखबर युवक किशोरी से मिलने के लिए गांव रामपुरा में उसके घर में घुस गया। हालांकि युवक पहरेदार को साथ लेेकर किशोरी के घर पहुंचा था। इज्जत को दांव पर लगी देख बेखौफ हुए किशोरी के परिजनों ने युवक को बेहरमी से पीट-पीट कर उसको मौत के घाट उतार दिया। युवती के परिजनों ने बेहरमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को गुरूद्वारा सच्चा सौदा के निकट असंध-सफीदों मार्ग पर फेंक दिया। जबकि युवक का साथी फरार हो गया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सफीदों-असंध मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी द्वारा गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने पर परिजन जाम खोलने को राजी हुए। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डेरा सच्चा सौदा के निकट रविवार सुबह सफीदों-असंध मार्ग पर युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। सूचना मिलने पर डीएसपी साधूराम के नेतृत्व में पुलिस अमला फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचा। युवक की हत्या कर शव यहां पर फेंका गया था। मृतक की शिनाख्त डेरा गुजराखिया (अंसध ) निवासी प्रिंसपाल ( 24 ) के रूप में हुई। पुलिस छानबीन में सामने आया कि शादीशुदा प्रिंसपाल का अफेयर गांव रामपुरा निवासी किशोरी के साथ चला हुआ था। प्रिंसपाल बीती रात अपने दोस्त आकाशदीप के साथ किशोरी से मिलने आया था। आकाशदीप बाइक के साथ बाहर पहरेदारी कर रहा था जबकि प्रिंसपाल घर के अंदर घुस गया। जिसकी भनक किशोरी के परिजनों को लग गई।

उन्होंने प्रिंसपाल को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। अंदर मारपीट की आवाज सुनकर आकाशदीप बाइक से फरार हो गया। जबकि किशोरी के परिजनाें ने प्रिंसपाल की बेहरमी से पिटाई की जिसमें प्रिंसपाल की मौत हो गई। युवती के परिजनों ने प्रिंसपाल के शव को उठा कर गांव डेरा सच्चा सौदा के निकट असंध-सफीदों मार्ग पर फेंक दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सफीदों पहुंचे और पुलिस को शिकायत देकर किशोरी व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। सदर थाना पुलिस ने मृतक प्रिंसपाल की मां बलजीत कौर की शिकायत पर गांव रामपुरा निवासी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जींद-असंध मार्ग पर जाम भी लगाया। बाद में डीएसपी साधू राम ने मौके पर पहुंच आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।


Tags

Next Story