सट्टेबाजी में चढ़ा चार लाख का कर्ज, नाबालिग ने की आत्महत्या

सट्टेबाजी में चढ़ा चार लाख का कर्ज, नाबालिग ने की आत्महत्या
X
परिवार की आर्थिक हालात इतनी अच्छी नहीं थी कि वो इतने पैसे चुका पाते।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

सट्टेबाजी की लत में फंसे एक नाबालिग ने मंगलवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्म हत्या कर ली। मृतक के पिता का आरोप है कि सट्टेबाजों ने उसके नाबालिग बेटे को अपने चंगुल में फंसा कर चार लाख रुपये की देनदारा चढ़ा दी। पैसे न होने पर नाबालिग ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। परिवार की आर्थिक हालात इतनी अच्छी नहीं थी कि वो इतने पैसे चुका पाते। मृतक के पिता अंडे की रेहडी लगाते है। ऐसे में सट्टेबाजों का दबाव था कि चार लाख रुपये मंगलवार को देने हैं।

ऐसे में डर के मारे नाबालिग ने रेल के नीचे आकर जान दे दी। वहीं मामले की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाया गया। मामले की जांच कर रहे एसआई धर्मबीर सिंह ने कहा कि अभी परिजनों के ब्यान नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि परिजन जो शिकायत देंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

Tags

Next Story