पंचायत में फैसला : कोरोना से जुड़ी टीमों का गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे, जानें क्याें

पंचायत में फैसला : कोरोना से जुड़ी टीमों का गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे, जानें क्याें
X
गांव मसूदपुर में हुई सर्वजातीय पंचायत में हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई और फैसले लिए गए।

हरिभूमि न्यूज : हांसी

गांव मसूदपुर में हुई सर्वजातीय पंचायत में हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई व पंचायत में फैसला लिया गया कि कोरोना के नाम पर किसी भी अधिकारी, पुलिसकर्मी को गाँव में नहीं घुसने देंगे। भाजपा जजपा नेताओं का पूर्ण बहिष्कार रहेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से कई फैसले लिए।

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जो अस्थायी कोरोना वार्ड बनाया गया था वो हटाया जाएगा। दुकानदारों से फल सब्जियां व हर प्रकार के सामान के कम रेट तय किए गए। 48 मेम्बर्स की एक कमेटी तैयार की गई है। जिसमें हर रोज 17 से 18 लोग गांव के बस स्टैंड पर ड्यूटी देंगे। दुकानों को बन्द नही किया जाएगा। पुलिस प्रशासन व कोरोना टीम की गांव में आने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गांव के बाहर बैनर लगा कर प्रशासन व हरियाणा सरकार का विरोध किया जाएगा। पंचायत में बीमारी का खुद डटकर मुकाबला करने व भयमुक्त माहौल बनाने की अपील की गई।

Tags

Next Story