रोहतक : लाखनमाजरा में पंचायत का फैसला, कोई ग्रामीण नहीं लेगा अपराधी की जमानत

हरिभूमि न्यूज : रोहतक(लाखनमाजरा)
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते लाखनमाजरा की ऊंची चौपाल में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में हजारों की संख्या में ग्रामीण, खरैटी व चांदी गांव से भी व्यक्तियों ने भाग लिया। पंचायत में युवा में फैल रही अराजकता व आपराधिक मनोवर्ती पर अंकुश लगाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।
पूर्व सरपंच जगपाल उर्फ कुल्फी पहलवान के साथ हुए झगड़े, लगातार मिल रही धमकियों सहित ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं रखी। पंचायत में कमेटी बनाकर इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण करने, अपने घर के युवाओं को नशे व इस तरह की चीजों से दूर रखने का निर्णय लिया गया। वहीं आपराधिक घटनाओं पर ग्राम स्तर पर आवाज उठाने की बातों पर जोर दिया गया।इतना ही एक अहम फैसला और लिया गया कि कोई भी ग्रामीण किसी भी अपराधी की जमानत नहीं देगा। अगर फिर भी कोई देता है तो 1 लाख रुपये जुमार्ना व परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
वहीं पंचायत में मौजूद हजारों ग्रामीण लाखनमाजरा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से मिलकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ पर्चा दर्जकर गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों ने गांव में हो रही अवैध शराब की बिक्री पर भी अंकुश लगाने की मांग उठाई। थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने अवैध शराब की बिक्री पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए और असामाजिक तत्वों पर केस दर्ज करके कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नही पहुंचे सरपंच
पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि बलवान नंबरदार की अनुपस्थिति देख उन्हें फोन किया गया। मगर उन्होंने बताया कि वे पंचायत का रिकॉर्ड सौंपने में व्यस्त हैं, जिसके चलते वे पंचायत में नहीं आ सकते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS