नूंह में तनाव की स्थिति : 2 अगस्त तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, सीएम ने की शांति की अपील

- सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने लिया फैसला
- सीएम मनोहर लाल ने की अपील, संवाद के जरिए सभी विषयों का निकल सकता है हल
Haryana : हरियाणा सरकार ने नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए शाम 4 बजे से लेकर 2 अगस्त रात 12 तक इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। हरियाणा के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आदेशों में कहा कि हरियाणा सीआईडी एडीजीपी के साथ-साथ नूंह उपायुक्त ने जानकारी दी है कि नूंह में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव पैदा किया गया है। इसको देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को 2 अगस्त तक बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 के आधार पर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम (2) के तहत हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है , ताकि असामाजिक तत्व भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों को फैलाकर इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग न कर सकें। व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। गृह सचिव के अनुसार नूंह जिला में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी, 3जी, 4जी, 5जी, सीडीएमए, जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाओं (केवल थोक एसआरवीएमएस और बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं आदि को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। केवल वॉइस कॉल चालू रहेंगी।
हिंसा को देखते हुए सीएम मनोहर लाल ने की शांति की अपील
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह जिले में उत्पन्न स्थिति पर आम जनता से शांति की अपील करते हुए कहा कि संवाद के जरिए सभी विषयों का हल निकाला जा सकता है। प्रदेश के सभी नागरिक हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए समाज और प्रदेश के हित में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि नूंह में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई, उस स्थिति में हर आम नागरिक की जिम्मेदारी समाज व प्रदेश के प्रति और भी बढ़ जाती है ।ऐसे में हमें कोई भी संदेश प्रचारित करते हुए और भी अधिक संवेदनशील होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति देश के संविधान से ऊपर नहीं है। देश की अखंडता और शांति के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें - नूंह में हिंसक घटना को लेकर गृह मंत्री Anil Vij की अपील : शांति व्यवस्था बनाए रखें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS