जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान, शवों के अंतिम संस्कार को राजी हुए लोग

जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान, शवों के अंतिम संस्कार को राजी हुए लोग
X
मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शराब की अवैध बिक्री में शामिल पाए जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार या शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह मामलों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने सोनीपत और पानीपत जिलों में जहरीली शराब पीने के कारण हुई लोगों की मौत (Death) पर दुख और संवेदना प्रकट करते हुए मुआवजे के तौर पर दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। यह राहत राशि राशि मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) से दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने गिरफ्तारी की है और मामले में आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं ।

मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शराब की अवैध बिक्री में शामिल पाए जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार या शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह मामलों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।

वहीं सोनीपत जिले के गूमड़ गांव में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत के मामले में शनिवार को प्रशासन के अधिकारियों ने एक बार फिर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद एसडीएम सुरेंद्रपाल, डीएसपी जोगेंद्र राठी व थाना प्रभारी वजीर सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। इसके बाद ग्रामीण जाम खोलने को राजी हुए। जाम खोलने के बाद मृतक जयपाल व प्रदीप के शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

वहीं शनिवार को गन्नौर के गांव गुमड में जहरीली शराब पीने से 6 ग्रामीणों की संदिग्ध मौत होने के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने गोहाना गन्नौर मार्ग को दूसरे दिन भी 2 शव रखकर जाम लगाया । जाम लगा रहे ग्रामीण व परिजन 2500000 रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।

Tags

Next Story