जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान, शवों के अंतिम संस्कार को राजी हुए लोग

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने सोनीपत और पानीपत जिलों में जहरीली शराब पीने के कारण हुई लोगों की मौत (Death) पर दुख और संवेदना प्रकट करते हुए मुआवजे के तौर पर दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। यह राहत राशि राशि मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) से दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने गिरफ्तारी की है और मामले में आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं ।
मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शराब की अवैध बिक्री में शामिल पाए जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार या शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह मामलों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।
वहीं सोनीपत जिले के गूमड़ गांव में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत के मामले में शनिवार को प्रशासन के अधिकारियों ने एक बार फिर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद एसडीएम सुरेंद्रपाल, डीएसपी जोगेंद्र राठी व थाना प्रभारी वजीर सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। इसके बाद ग्रामीण जाम खोलने को राजी हुए। जाम खोलने के बाद मृतक जयपाल व प्रदीप के शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
सोनीपत व पानीपत ज़िले में जिन लोगों की ज़हरीली शराब से म्रत्यु हुयी है उनके परिवारों को दो लाख रुपयें की राहत राशि "हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष" से दी जाएगी ।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 7, 2020
साथ ही ज़हरीली शराब बेचने वालों के ख़िलाफ़ कठोर कारवाई की जाएगी । @cmohry
वहीं शनिवार को गन्नौर के गांव गुमड में जहरीली शराब पीने से 6 ग्रामीणों की संदिग्ध मौत होने के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने गोहाना गन्नौर मार्ग को दूसरे दिन भी 2 शव रखकर जाम लगाया । जाम लगा रहे ग्रामीण व परिजन 2500000 रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS