दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय ने आवेदन करने की तिथि बढ़ाई

दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय ने आवेदन करने की तिथि बढ़ाई
X
विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अवसर प्रदान किया जाए, इसलिए विश्वविद्यालय ने प्रवेश की तिथि को आगे बढाया है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल ने विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की मांग पर आवेदन करने की तिथि बढा दी है। अब विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। कुलपति प्रो. राजेंद्रकुमार अनायत ने कहा कि पीएचडी, ड्यूल डिग्री,बीसीए, स्नातकोत्तर व बीसीए में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर रखी थी। कोरोना संक्रमण के कारण अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के परिणाम नहीं आए थे।

विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अवसर प्रदान किया जाए, इसलिए विश्वविद्यालय ने प्रवेश की तिथि को आगे बढाकर 27 जुलाई कर दिया है। अब विद्यार्थी ऑनलाइन 27 जुलाई तक विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं। कुलपति प्रो.अनायत ने कहा कि विश्वविद्यालय में बीटेक व बी.आर्क के प्रवेश प्रदेश सरकार के दिशानिदेर्शानुसार किए जाएगें। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।



Tags

Next Story