दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय : अगले सेमेस्टर से डीसीआरयूएसटी के कुलपति स्वयं भी करेंगे अध्यापन

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय : अगले सेमेस्टर से डीसीआरयूएसटी के कुलपति स्वयं भी करेंगे अध्यापन
X
नवागंतुक विद्यार्थियों को कक्षा व फैकल्टी को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब क्लास , प्रयोगशाला व फेकल्टी कक्ष के बाहर भी टाइम टेबल लगाना होगा। इससे विद्यार्थियों को अपने पढ़ाने वाले शिक्षक के कक्ष का पता चल सकेगा।

Sonipat News : दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो. एसपी सिंह स्वयं भी अध्यापन करेंगे। विश्विद्यालय में अब कक्षाओं व प्रयोगशालाओं के बाहर टाइम टेबल लगेगा। कक्षाओं के बारह टाइम टेबल लगने से नवागंतुक विद्यार्थियों को आसानी से कक्षाओं व प्रयोगशाला का पता लग सकेगा।

नवागंतुक विद्यार्थियों को कक्षा व फैकल्टी को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब क्लास , प्रयोगशाला व फेकल्टी कक्ष के बाहर भी टाइम टेबल लगाना होगा। इससे विद्यार्थियों को अपने पढ़ाने वाले शिक्षक के कक्ष का पता चल सकेगा। वहीं प्रयोगशाला व क्लास के बाहर भी टाइम टेबल लगाया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को यह पता रह सके कि प्रयोगशाला का समय कौन सा है ताकि वे अपने समय का सदुपयोग कर सकें। इसके अतिरिक्त कक्षा के बाहर भी टाइम टेबल लगाया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को यह पता रह सके कि किस शिक्षक की क्लास कौन से समय पर है। कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की पढाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए।

कुलपति प्रो.सिंह ने कहा कि वे स्वयं भी अध्यापन करेंगे,क्योंकि वे मूल रूप से तो शिक्षक ही हैं। अब तो टाइम टेबल बन चुका है। इसलिए अगले सेमेस्टर से वे स्वयं कक्षाएं लेगें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष व संकायों के अधिष्ठाता की प्रेजेंटेशन ली जाएगी, ताकि ये पता चल सके कि पूर्व में क्या क्या हो चुका है तथा भविष्य में क्या करने की योजना है।

ये भी पढ़ें- Agniveer Recruitment : मेडिकल फिट उम्मीदवार 17 सितंबर तक जमा करवाए जाति व स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र

Tags

Next Story