स्कूलों का निरीक्षण करेंगे डीईईओ : पोर्टल पर विद्यार्थियों के दाखिले सही हुए है या नहीं, करेंगे जांच

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया के दौरान अब जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जांच करने पहुंच सकते हैं। डीईईओ जांच करेंगे कि पोर्टल पर विद्यार्थियों के दाखिले सही हुए हैं या नहीं। इसके लिए वे किन्हीं पांच स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। गत दिनों शिक्षा विभाग के निदेशक ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मीटिंग लेकर प्रदेश भर के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं।
राजकीय स्कूलों में चल रही दाखिला प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दाखिलों के रिकॉर्ड में भिन्नता आ रही है। स्कूल प्रमुखों का कहना है कि स्कूलों मेें दाखिले अधिक हुए हैं, जबकि पोर्टल पर इनकी संख्या कम दिखाई दे रही है। इस स्थिति को देखते हुए और ऑनलाइन व ऑफलाइन दाखिलों में आई भिन्नता को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है। जिसके तहत सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पांच स्कूलों का निरीक्षण कर यह जांच करें कि स्कूलों में कितने दाखिले हुए हैं। ये सभी दाखिले पोर्टल पर सही तरीके से अपलोड हुए हैं या नहीं हुए हैं। अगर नहीं हुए हैं तो क्या दिक्कत आ रही है। शिक्षा विभाग के निदेशक ने निर्देश दिए कि पोर्टल पर दाखिले अपलोड करने में आ रही परेशानी को जल्द दूर करवाएं।
शिक्षा विभाग के निदेशक ने निर्देश दिए कि ऑनलाइन व ऑफलाइन दाखिलों मेें आ रहे अंतर को दूर करने के लिए शिक्षकों की मदद लें। खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी चाहें तो खंड शिक्षा अधिकारी को भी स्कूलों के दौरे के लिए भेज सकते हैं। शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट भी निदेशालय को भेजनी होगी। इसके साथ ही यह भी बताना होगा कि पिछले साल स्कूलों में विद्यार्थियों की स्थिति क्या थी। वर्ष 2022-23 में संख्या कितनी है।
स्कूलों में अभी दाखिला प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन माध्यम से जो दाखिले हुए हैं, वे सभी पोर्टल पर अपलोड नहीं हुए हैं। इसलिए इसमें भिन्नता आ रही है। दाखिलों को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र को अपलोड करने में जो परेशानी आ रही थी, उसे भी दूर किया जा रहा है। इस बारे में सभी बीईओ को भी अवगत कराया गया है। -बिजेंद्र नरवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS