कुश्ती विश्व कप में झज्जर जिले का लाल दीपक पूनिया दिखाएगा दमखम

कुश्ती विश्व कप में झज्जर जिले का लाल दीपक पूनिया दिखाएगा दमखम
X
यह वर्ल्डकप आगामी 12 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। वर्ल्डकप में देश के लिए पदक जीतने के लिए फिलहाल दीपक जमकर पसीना बहा रहा है। वहीं प्रतियोगिता में शामिल 30 पहलवानों में 25 पहलवान हरियाणा के होंगे।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

लंबे समय बाद एक बार फिर कुश्ती प्रेमियों की नजर झज्जर जिले (Jhajjar District) के लाल दीपक पूनिया पर रहेगी। वर्ल्ड चैंपियन दीपक पूनिया बेलग्रेड में होने वाले रेसलिंग वर्ल्ड कप में कुश्ती का दम दिखाएगा। यह वर्ल्ड कप आगामी 12 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। वर्ल्डकप में देश के लिए पदक जीतने के लिए फिलहाल दीपक जमकर पसीना बहा रहा है। वहीं प्रतियोगिता में शामिल 30 पहलवानों में 25 पहलवान हरियाणा के होंगे।

दरअसल, कोरोना के कारण सब कुछ प्रभावित हो गया था। पिछले करीब दस महीने से कोई बड़ी कुश्ती प्रतियोगिता भी नहीं हुई है। आखिरी बार दिल्ली में एशियन चैंपियनशिप हुई थी। अब यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पहलवानों को मैदान में लाने के लिए कदम उठाया है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू की ओर से सर्बिया में आगामी 12 से 18 दिसंबर तक व्यक्तिगत कुश्ती विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 30 सदस्यीय भारतीय दल का चयन हो चुका है। दल के 30 पहलवानों में 25 हरियाणा के हैं। इनमें झज्जर जिले के गांव छारा का लाल दीपक पूनिया भी शामिल है।

दीपक ने गांव के ही अखाड़े से कुश्ती की एबीसीडी सीखनी शुरू की थी। अब पूरे विश्व में उसके नाम का डंका बज रहा है। वर्ल्ड चैंपियन बन चुका दीपक टोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर चुका है। कम उम्र में ही दीपक 86 केजी वर्ग में एक बड़ा नाम बन चुका है। कुश्ती प्रेमियों और गांव के लोगों का कहना है कि दीपक बेहद तगड़ा पहलवान है। हमें पूरा यकीन है कि इस वर्ल्ड कप में भी वह देश के लिए पदक जीतेगा। ओलंपिक में भी देश को पदक दिलाएगा।

उधर, फोन पर हुई बातचीत में दीपक पूनिया ने कहा कि कोरोना के कारण लंबे समय से कोई प्रतियोगिता नहीं हुई थी। अब आखिरकार मैदान में उतरने का मौका मिल रहा है। वर्ल्ड कप में पदक जीतने के लिए वह इन दिनों अभ्यास कर रहे हैं। देश के लिए गोल्ड जीतना ही उनका लक्ष्य रहेगा।

Tags

Next Story