Deepender Hooda बोले, हरियाणा आज बेरोजगारी और क्राइम में नंबर वन

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा(Deepender Hooda) ने हरियाणा की बदतर कानून-व्यवस्था पर खट्टर सरकार से सीधा जवाब मांगते हुए कहा कि सोनीपत में पुलिसकर्मियों की हत्या समेत प्रदेश मे रोज़ाना हो रही हत्याओं के क्रम में दोबारा वही सवाल प्रदेश के सामने खड़ा हो गया है कि हरियाणा में क़ानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने आगे कहा कि हुड्डा सरकार के समय खेलकूद, निवेश, विकास, शांति मे अव्वल रहा हरियाणा...खट्टर राज मे हत्या, लूट, डकैती, दंगे, नशे, बेरोजगारी मे अव्वल हो गया है। पिछले 6 साल में प्रदेश बीसियों साल पीछे चला गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सबसे बदतर कानून-व्यवस्था के दौर से गुजर रहा है और ये दुर्भाग्य है। इसकी पुष्टि वो नहीं, बल्कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पिछले 4 वर्षों के राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़े कर रहे हैं कि 2016 के बाद से इन 4 वर्षों में सबसे ज्यादा अपराध दर वाले जो टॉप 3 राज्य हैं उनमें हरियाणा की गिनती हो रही है। डकैती, हत्या जैसे मामलों में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश, बिहार को पीछे छोड़ दिया है। दंगों से नुकसान के मामलों में जम्मू-कश्मीर को पीछे छोड़ दिया है। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में तो इन वर्षों के अंदर पूरे देश में हरियाणा की गिनती नंबर 1 पर हुई है। उन्होंने सवाल किया कि ये दुर्भाग्य है कि स्थिति इतनी बेकाबू कैसे हो गयी।
सोनीपत पुलिसकर्मी हत्याओ समेत प्रदेश मे रोज़ाना हत्याओं का सिलसिला जारी है।हुड्डा सरकार मे खेलकूद,निवेश,विकास,शांति मे अव्वल रहा हरियाणा...खट्टर राज मे हत्या,लूट, डकैती,दंगे,नशे,बेरोजगारी मे अव्वल हो गया है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 2, 2020
पिछले 6 साल मे प्रदेश बीसियो साल पीछे चला गया है।
खट्टर सरकार जवाब दें। pic.twitter.com/U87eYZlZMa
सांसद दीपेंन्द्र हुड्डा ने हाल में सोनीपत में दो पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि हम सबने देखा कि सोनीपत के अंदर खुलेआम पुलिस पर गोलियां बरसायी गयी। हरियाणा के अंदर पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्याएं हो रही हैं। जब प्रदेश में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम जन किस प्रकार खुलकर सांस ले सकेगा, खुद को कितना सुरक्षित महसूस करेगा। इस विषय पर सोचना होगा। एक समय था जब हरियाणा में हुड्डा सरकार थी, तब अपराधियों को या तो हरियाणा छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया था या तो जेल की सलाखों के अंदर डाल दिया गया था। कानून नहीं मानने वाले अपराधियों का एनकाउंटर करने की आवश्यकता भी पड़ी तो हरियाणा में कानून-व्यवस्था, शांति कायम करने के लिये हर कदम उठाया गया था। अब वही अपराधी पुलिस पर गोलियां बरसा रहे हैं। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर परिस्थिति है। जवाबदेही और सबसे पहली जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की बनती है। खट्टर सरकार प्रदेश की बदतर कानून-व्यवस्था पर जवाब दे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS