Deepender Hooda बोले : बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में हरियाणा नंबर वन

Deepender Hooda बोले : बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में हरियाणा नंबर वन
X
  • 20 अगस्त को हिसार में आयोजित होगा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम
  • हरियाणा में बदलाव की हो चुकी शुरूआत

Jind : कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज गठबंधन सरकार में हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में नंबर वन बन गया है। आज हमें लोगों को जन समर्थन मिल रहा है। उचाना हलके में घोघड़िया गांव के छोटे से कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया उचाना ही नहीं, अब हरियाणा में बदलाव की शुरूआत हो चुकी है। चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट लेकर सत्ता के लालच में जेजेपी सत्ता में हिस्सेदार बन गई।

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम लोकसभा स्तर पर आयोजित किए जा रहे है। 20 अगस्त को हिसार में ये कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उचाना हलके के लोगों को इस कार्यक्रम का निमंत्रण देने वो आए है। उचाना हलके से उनका खून का रिश्ता है। यहां आने के बाद अपनेपन का अहसास होता है। आज बदलाव की शुरूआत के लिए हमें लोगों का साथ चाहिए। ग्रामीणों ने दोनों हाथ उठा कर समर्थन देने का आश्वासन दिया। इससे पहले उपमंडल कार्यालय में चल रहे किसानों के धरने पर पहुंचकर दीपेंद्र हुड्डा ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि जिन मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है, वो मांगे आज से कई साल पहले पूरी होनी चाहिए थी। कांग्रेस सत्ता में आने के बाद इन मांगों को पूरा करने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें - Captain Abhimanyu बोले : मोदी के आह्वान पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा देशवासियों में भर रही जोश


Tags

Next Story