दीपेन्द्र हुड्डा बोले, हरियाणा में तीन गुना की जाए कोरोना टेस्टिंग

दीपेन्द्र हुड्डा बोले, हरियाणा में तीन गुना की जाए कोरोना टेस्टिंग
X
राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस (Congress) कार्यसमिति के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक (Rohtak) समेत पूरे हरियाणा में तेज़ी से फैल रहे कोरोना (Corona) संक्रमण को लेकर गहरी चिंता ज़ाहिर की।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने हरियाणा में तेजी से फैल रहे कोरोना (Corona) संक्रमण को लेकर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण के फैलने की रफ्तार देश में सबसे ज्यादा है। हरियाणा में महज 8 दिनों में मामले डबल हो रहे हैं। इसलिए जरूरी है वक्त रहते इसकी रोकथाम के लिए विशेष रणनीति तैयार की जाए। वे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की माता शांति देवी के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास मॉडल टाउन पर पहुंचे थे।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को हरियाणा की मदद के लिए आगे आना चाहिए। सरकार को हरियाणा के दिल्ली, गुजरात या महाराष्ट्र बनने का इंतजार नहीं करना चाहिए और वक्त रहते सही कदम उठाने चाहिए। जिस तरह केंद्र ने दिल्ली में टेस्टिंग 3 गुणा करने और टेस्टिंग रेट आधे करने के आदेश दिए हैं, उसी नीति को हरियाणा में भी लागू करना चाहिए। क्योंकि हरियाणा दिल्ली को तीन ओर से घेरता है और प्रदेश का बड़ा क्षेत्रफल एनसीआर में आता है। हरियाणा में आज भी प्राइवेट लैब टेस्टिंग के 4500 रुपए ले रही हैं। दिल्ली की तरह यहां भी टेस्ट का रेट ज्यादा से ज्यादा 2400 रुपए तय करने की जरूरत है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र ने इस दौरान लद्दाख में शहीद हुए जवानों को भी याद किया। उन्होंने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार को चीन के दुस्साहस को गंभीरता से लेना चाहिए। चीन जैसी बाहरी ताकतों से लड़ाई में पूरा देश एकजुट होकर सेना के साथ खड़ा है। ये दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक-दूसरे पर भरोसा जताने और एकजुटता दिखाने का वक्त है।



Tags

Next Story