दीपेंद्र हुड‍्डा बोले, किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमें रद कर उन्हें रिहा करें सरकार, फिर करें उनसे बातचीत

दीपेंद्र हुड‍्डा बोले, किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमें रद कर उन्हें रिहा करें सरकार, फिर करें उनसे बातचीत
X
राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड‍्डा बोले, कि शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलनरत किसानों (Farmers) को देश में कहीं किसी ने नहीं रोका, लेकिन हरियाणा की सरकार ने उन्हें बलपूर्वक रोका, वाटर कैनन की बौछारें और आंसू गैस के गोले मारे और हजारों बेगुनाह किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए।

रोहतक। राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (Deependra hooda) गांव खिड़वाली में समाजसेवी स्व. चौ. सूरत सिंह हुड्डा की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि किसान आन्दोलन में देश के किसानों के लिए हरियाणा सरकार खलनायक के रूप में उभरी है।

किसान नेताओं को रातों-रात गिरफ्तार किया गया। कोई भी हिंसक घटना नहीं हुई फिर भी 10 हज़ार किसानों (Farmers) के खिलाफ केस दर्ज कर दिए। देशभर के किसानों में हरियाणा सरकार के इन क़दमों से गुस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत से पहले बातचीत का माहौल बनाए।

इसके लिए जरूरी है कि किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमें तुरंत रद्द किये जाएँ और गिरफ्तार किसान नेताओं को तत्काल प्रभाव से रिहा किया जाए। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार को चेताया कि वो किसानों के भोलेपन का फायदा उठाने की कोशिश न करे।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलनरत किसानों को देश में कहीं किसी ने नहीं रोका, लेकिन हरियाणा की सरकार ने उन्हें बलपूर्वक रोका, वाटर कैनन की बौछारें और आंसू गैस के गोले मारे और हजारों बेगुनाह किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए।

सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि ये पहली सरकार है जो किसानों को प्रताड़ित करने में नंबर-1 है और किसानों पर मुकदमे दर्ज करने में भी नंबर-1 साबित हो गयी है। क्योंकि, 10 हजार किसानों पर एक साथ मुकदमा इससे पहले कभी दर्ज नहीं हुआ था।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र और खासकर हरियाणा सरकार का रवैया किसानों के प्रति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। सरकार का काम रास्ते खोलना है, रास्ते रोकना नहीं। सरकार का काम सड़क बनाना होता है, सड़क खोदना नहीं।

हरियाणा सरकार बताए कि आखिर किसानों का गुनाह क्या है। उन्होंने आगे कहा कि सामान्य तौर पर देखा जाता था कि आंदोलनकारी रास्ता रोकते थे और सरकार रास्ता खोलती थी। देश के इतिहास में पहली बार ये हो रहा है कि सरकार रास्ते बंद कर रही है और आंदोलनकारी किसान रास्ते खोल रहे हैं।



Tags

Next Story