सीवर लाइन में वेस्ट डालने वालों पर मंद पड़ी कनेक्शन काटने की कार्रवाई

सीवर लाइन में  वेस्ट डालने वालों पर मंद पड़ी कनेक्शन काटने की कार्रवाई
X
चिकनाई युक्त वेस्ट जाने से ट्रीटमेंट प्लांट में समस्या उत्पन्न हो जाती है। एनजीटी के आदेशों के अनुसार, फैक्ट्रियों या अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा इस तरह से वेस्ट छोड़े जाने पर पाबंदी लगाई गई है।

बहादुरगढ़। केमिकल व चिकनाईयुक्त वेस्ट को सीवर लाइन में डालने के मामले में चल रही कार्रवाई मंद पड़ गई है। हालांकि विभाग द्वारा मामले में कार्रवाई तेज करने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक करीब दस कनेक्शन ही काटे जा सके हैं। उधर, लोग अब भी जागरूक नहीं हो रहे। केमिकल वेस्ट ट्रीट करने की व्यवस्था नहीं कर रहे।

दरअसल, इलाके में मौजूद काफी औद्योगिक इकाइयों में चिकनाई/केमिकल युक्त वेस्ट को ट्रीट करने की व्यवस्था नहीं है। इन फैक्ट्रियों का वेस्ट अवैध तरीके से सीवर लाइन में डाल दिया जाता है। इसी तरह शहर में अधिकतर हलवाई की दुकानों और वर्कशॉप का वेस्ट भी सीधे सीवर लाइन में जाता है। चिकनाई युक्त वेस्ट जाने से ट्रीटमेंट प्लांट में समस्या उत्पन्न हो जाती है। एनजीटी के आदेशों के अनुसार, फैक्ट्रियों या अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा इस तरह से वेस्ट छोड़े जाने पर पाबंदी लगाई गई है।

कुछ समय पहले गाइडलाइन भी जारी की गई थी। इस गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए विभाग द्वारा दीपावली के आसपास कई फैक्ट्री मालिकों और दुकानदारों को नोटिस दिए गए। इसके तहत निश्चित समयावधि तक फैक्ट्री मालिकों और दुकानदारो को वेस्ट ट्रीट के लिए सिस्टम लगवाना था। सप्ताहभर का समय दिया गया था लेकिन अधिकतर लोगों ने आदेशों को नजरंदाज किया। इसे देखते हुए दस दिन पहले कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान करीब दस कनेक्शन काटे गए लेकिन व्यस्तता तथा अन्य कारणों के चलते कार्रवाई धीमी पड़ चुकी है। जेई दलबीर सिंह का कहना है कि कई लोगों को नोटिस दिए गए थे। कुछ कनेक्शन काटे गए हैं। अब कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी।

Tags

Next Story