बीजेपी सांसदों का डेलिगेशन आज किसान संगठनों से करेगा बातचीत

बीजेपी सांसदों का डेलिगेशन आज किसान संगठनों से करेगा बातचीत
X
वार्ता के लिए किसान और व्यापारिक संगठनों को बुलाया गया। इसके लिए लिए भाजपा ने 3 सांसदों की कमेटी बनाई है। कमेटी में सांसद धर्मवीर सिंह बृजेंद्र सिंह और नायाब सैनी शामिल है।

पिपली प्रकरण को लेकर किसानों के तीन अध्यादेश पर तीन बीजेपी सांसदों का डेलिगेशन (Delegation of BJP MPs) आज से किसानों और किसान संगठनों से बातचीत करेगा। वार्ता के लिए व्यापारिक संगठनों को बुलाया गया। इसके लिए लिए भाजपा ने 3 सांसदों की कमेटी बनाई है। कमेटी में सांसद धर्मवीर सिंह बृजेंद्र सिंह और नायाब सैनी शामिल है।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर को रोहतक, (1-3 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस) शाम को करनाल ( 5-7 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस) में सांसदों और किसान संगठनों के नेताओं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी के साथ वार्ता होगी। वहीं कल (रविवार) सुबह पंचकूला( 11:00 -1 बजे तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस) में किसानों से संवाद होगा। तीन अध्यादेशों पर किसान और किसान संगठनों से बीजेपी के तीनों सांसद बातचीत करेंगे। सभी से तीन अध्यादेश पर सुझाव लिए जाएंगे।

गौरतलब है पिपली रैली के विवाद के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की तरफ से 3 सांसदों का डेलिगेशन बनाए गए हैं जो किसान और किसान संगठनों से संवाद करेगा तीन अध्यादेश के मुद्दे पर। बातचीत के लिए किसान किसान संगठनों व्यापारिक संगठनों सभी को बुलाया गया है।

Tags

Next Story