हरियाणा में सियासी जमीन तैयार करेंगे केजरीवाल : कल से 2 दिन के हिसार दौर पर दिल्ली के CM, भगवंत मान भी रहेंगे साथ

हरियाणा में सियासी जमीन तैयार करेंगे केजरीवाल : कल से 2 दिन के हिसार दौर पर दिल्ली के CM, भगवंत मान भी रहेंगे साथ
X
पंजाब चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल दूसरी बार हरियाणा में आ रहे हैं। इससे पहले केजरीवाल ने कुरुक्षेत्र में पार्टी की रैली को संबोधित किया था।

हिसार। हरियाणा में सियासी जमीन तैयार करने के लिए आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 7 सितंबर से दो दिन के हिसार प्रवास पर रहेंगे। हिसार प्रवास के दौरान पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ रहेंगे। पंजाब चुनाव के बाद केजरीवाल दूसरी बार हरियाणा में आ रहे हैं। इससे पहले केजरीवाल ने कुरुक्षेत्र में पार्टी की रैली को संबोधित किया था।

एसवाईएल का मुद्दा गरमाया

केजरीवाल और मान के हरियाणा में आने से पहले एसवाईएल का मुद्दा गरमाया हुआ है। आदमपुर से पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को चैलेंज करता हूं कि कल हरियाणा को उसके हिस्से का पानी देने की घोषणा कर देना, उसी समय कुलदीप बिश्नोई आपकी स्टेज पर चढ़ जाएगा।

पहले दिन का शेड्यूल

दिल्ली सीएम केजरीवाल व पंजाब सीएम मान हिसार प्रवास के पहले दिन दोपहर एक बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेस करेंगे और विभिन्न पार्टियों को छोड़कर आप पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं की ज्वाइनिंग करवाएंगे। दोपहर 3 बजे केजरीवाल बालसमंद रोड स्थित मिलेनियम पैलेस में युवाओं के साथ संवाद करेंगे और मेक इंडिया नंबर-1 का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद केजरीवाल भाजपा नेता सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े 5 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में छात्र नेता और युवा नेता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन करेंगे।

दूसरे दिन आदमपुर में निकालेंगे तिरंगा यात्रा

प्रवास के दूसरे दिन सुबह आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल तथा सीएम पंजाब मान आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे। यात्रा के बाद 12 बजे आदमपुर अनाजमंडी में केजरीवाल एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद दिल्ली तथा पंजाब सीएम हिसार से रवाना होंगे।

Tags

Next Story