काम कर गई राव इंद्रजीत की फटकार : दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे की मरम्मत शुरू, खर्च होंगे 450 करोड़ रुपये

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
बदहाली के चलते दिल्ली-जयुपर नेशनल हाईवे नंबर 48 पर वाहन चालकों के लिए सफर अब जल्द सुगम हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की कड़ी फटकार के बाद एनएचएआई के अधिकारियों की नींद टूट गई है। एनएचएआई ने गुरूग्राम के खेड़की दौला से राजस्थान के जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर तक लगभग 450 करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। इस पर पहले सर्विस रोड के सुधार से शुरूआत कर दी गई है।
गत 1 दिसंबर को जिला सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई थी। इस बैठक में एनएच की दुर्दशा पर रिपोर्ट पेश करने के लिए कोई प्रोजेक्ट ऑफिसर उपस्थित नहीं था। इस पर राव ने नाराजगी जताते हुए डीसी कुमार गर्ग को निर्देश दिए थे कि एनएचएआई के संबंधित अधिकारियों को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा जाए। नोटिस के बाद अधिकारियों की नींद टूट चुकी है। अब एनएचएआई ने सड़क की रिकारपेटिंग व सर्विस लेन सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिया है। बुधवार को राजस्थान बॉर्डर से इस कार्य की शुरूआत कर दी गई। दिल्ली की ओर मैन कैरिज-वे पर कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य के शुरू होने के बाद में कैरिज-वे पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।
गडकरी को शिकायत की कही थी बात
इस बैठक में एनएचआई और रेलवे के अधिकारियों के हाजिर नहीं होने के बाद आग-बबूला होते हुए राव ने कहा कि था कि एनएचएआई के अधिकारियों की शिकायत केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से की जाएगी। इन अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद एनएचएआई के अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की ओर से जारी बयान के अनुसार हाइवे की दशा सुधारने के साथ-साथ अंडरपास व रिकारपेटिंग का कार्य भी जल्द किया जाएगा। इससे हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS