यात्रीगण ध्यान दें : रेवाड़ी के रास्ते चलेगी दिल्ली-जयपुर स्पेशल ट्रेन

यात्रीगण ध्यान दें : रेवाड़ी के रास्ते चलेगी दिल्ली-जयपुर स्पेशल ट्रेन
X
गाड़ी संख्या 09731, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 1 फरवरी से 31 मार्च (59 ट्रिप) तक जयपुर से प्रतिदिन 7.55 बजे रवाना होकर 13.45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 09731, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 1 फरवरी से 31 मार्च (59 ट्रिप) तक जयपुर से प्रतिदिन 7.55 बजे रवाना होकर 13.45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09732, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 1 फरवरी से 31 मार्च (59 ट्रिप) तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रतिदिन 14.45 बजे रवाना होकर 19.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाली यह ट्रेन 11.53 पर रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचेगी, जबकि 11.55 पर रवाना होगी। इसी प्रकार दिल्ली से जयपुर जाने वाली ट्रेन चार बजकर 15 पर आएगी और 4.17 पर रवाना होगी।

पोरबंदर ट्रेन में बढ़ाया डिब्बा

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर में 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 09263/09264, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल में पोरबंदर से 2 से 27 फरवरी तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 4 फरवरी से 1 मार्च तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।

Tags

Next Story