दिल्ली पुलिस के हवलदार ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

हरिभूमि न्यूज़ : रोहतक
गोहाना रोड पर राजेंद्र नगर में दिल्ली पुलिस के हवलदार ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है। मूलरूप से आसन गांव का रहने वाला 50 वर्षीय प्रवेंद्र अपने परिवार के साथ 10 साल से राजेंद्र नगर में रहता है। जो कुछ साल पहले सेना से रिटायर हो गया था और फिलहाल में दिल्ली पुलिस में हवलदार के पद पर नौकरी कर रहा था।
उसकी ड्यूटी दिल्ली के मुखर्जी नगर में चल रही थी। वीरवार देर रात उसने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिजनों को मामले का पता चला। जिसके बाद उन्होंने उसे नीचे उतारना चाहा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पता चलने पर सुखपुरा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जांच की। एफएसएल इंचार्ज डा. सरोज दहिया को भी मौके पर बुलाया गया। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में परिवार के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। आत्महत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी। पुलिस अपने स्तर पर वजह का पता कर रही है। आसपास के लोगों की मानें तो प्रवेंद्र काफी मिलनसार था। रात के समय भी वह गली में अपने पड़ोसी के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। उस समय भी ऐसा कुछ नहीं लगा कि वह ऐसा कोई कदम उठा सकता है। प्रवेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS