दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द, यात्री परेशान

दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द, यात्री परेशान
X
स ट्रेन से सतनाली स्टेशन से सतनाली व आसपास के अनेक यात्री आवागमन करते थे, लेकिन रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक इस गाड़ी का संचालन निरस्त कर दिया। जिससे परेशान यात्रियों ने इस गाड़ी को पुन: बहाल करने की मांग की है।

सतनाली मंडी। रेलवे की ओर से आगामी कोहरे के मौसम को देखते हुए सतनाली होकर चल रही गाड़ी संख्या 22421/22 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द करने से सतनाली क्षेत्र के यात्रियों में रोष है। दिल्ली से सुबह 9:38 बजे सतनाली आकर जोधपुर जाने वाली व वापसी में जोधपुर से सायं 7:05 बजे दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन से सतनाली स्टेशन से सतनाली व आसपास के अनेक यात्री आवागमन करते थे, लेकिन रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक इस गाड़ी का संचालन निरस्त कर दिया। जिससे परेशान यात्रियों ने इस गाड़ी को पुन: बहाल करने की मांग की है।

सतनाली रेल संघर्ष समिति प्रधान दीवान सिंह शेखावत ने बताया कि सतनाली स्टेशन से राजस्थान व हरियाणा के 80 से अधिक गांवों के यात्री यात्रा करते हैं। उन्होंने बताया कि 22421/22 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रतिदिन सतनाली स्टेशन से भारी संख्या में यात्री आवागमन करते हैं। उन्होंने बताया कि सतनाली स्टेशन पर 22471/72 दिल्ली-बीकानेर का ठहराव नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में दिन के समय रूकने वाली इस एकमात्र रेलगाड़ी को भी तीन महीने के लिए निरस्त कर दिया गया था, जिससे सतनाली क्षेत्र के यात्री भारी परेशान हैं।

उन्होंने बताया कि यह लगभग गाड़ी दिन में ही आवागमन करती है और क्षेत्र में कोहरे की इतनी अधिकता नहीं रहती है तथा रेलवे की ओर से पिछले दिनों ही कोहरे में रेलगाडि़यों के सुरक्षित संचालन के लिए फॉग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध करवाने की बात भी कही गई थी। क्षेत्र में अभी कोहरा भी नहीं पड़ने लगा हैं, फिर भी दिन में संचालित होने वाली इस गाड़ी को रद्द कर दिया है। उन्होंने यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए 22421/22 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर को भी बीकानेर इंटरसिटी की तर्ज पर बहाल करने व सतनाली स्टेशन पर 22471/72 बीकानेर इंटरसिटी के ठहराव की मांग की।

Tags

Next Story