सुंदर और प्रभावी तरीके से आपका स्वागत करेगी दिल्ली

सुंदर और प्रभावी तरीके से आपका स्वागत करेगी दिल्ली
X
टीकरी बॉर्डर के सौंदर्यीकरण पर करीब 10-12 करोड़ खर्च होंगे, 200 मीटर में दिखेगी दिल्ली की विरासत और खासियत की झलक

रवींद्र राठी. बहादुरगढ़ : देश की राजधानी में प्रवेश करते ही दिल्ली की प्रगति और जीवन शैली को चित्रित किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के प्रवेश द्वारों को सुंदर और आकर्षक बनाने की परियोजना को तेज कर दी है। बाहर से आने वालों को बेहतर दिल्ली की झलक उसके प्रवेश द्वार पर ही मिल जाएगी। टीकरी बॉर्डर पर करीब 200 मीटर लंबी सड़क के सौंदर्यकरण पर 10 से 12 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। यह प्रोजेक्ट अगले तीन से चार महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

अब तक हम बहादुरगढ़ से दिल्ली में प्रवेश करते थे, तो सड़कों के गड्ढे में भरा गंदा पानी और धूल-धुआं हमारा स्वागत करता था, लेकिन कुछ दिन बाद, लोग जब लोग राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करेंगे, तो उन्हें दिलवालों के शहर की भव्यता का पता चलेगा। दिल्ली की विरासत को प्रदर्शित करने और सभी प्रवेश द्वारों के सौंदर्र्यर्करण के उद्देश्य से दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) द्वारा महत्वकांक्षी परियोजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है। गंदे पानी की निकासी के लिए हरियाणा के सिंचाई विभाग के साथ मिलकर नाले का निर्माण अंतिम चरण में है जबकि प्रवेश द्वार का निर्माण और सौंदर्यकरण भी तेज गति से चल रहा है। दरअसल, दिल्ली के एक दर्जन प्रवेश द्वारों के निर्माण और सौंदर्यकरण के प्रस्ताव को पर्यटन विभाग द्वारा दिसंबर-2018 में तैयार किया गया था। दिल्ली सरकार द्वारा 2018-19 के बजट में इसकी घोषणा की गई थी। इसे लेकर सरकार ने लोगों से सुझाव भी मांगे थे।


बागवानी के साथ ही लगाई गई स्टाइलिश लाइटें। फोटो: हरिभूमि

चमकेंगे दिल्ली के 12 प्रवेश द्वार

दिल्ली सरकार की यह महत्वकांक्षी पूरी परियोजना को दो चरण में पूरी की जाएगी। पहले चरण में टीकरी कलां, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर समेत पांच स्थानों पर प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। जबकि सिंघू बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर तथा अन्य पांच स्थानों पर द्वितीय चरण में काम किया जाएगा। फिलहाल केवल टीकरी बॉर्डर पर प्रवेश द्वार के निर्माण को मंजूरी मिली है। दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) को पांच बार अपने मूल प्रस्ताव में बदलाव कर दिल्ली अर्बन आर्ट कमीशन (डीयूएसी) को भेजना पड़ा, तब जाकर इसे अगस्त-2022 में मंजूरी मिल पाई थी।


मेट्रो कॉरिडोर को चटक रंगों से दिया आकर्षक लुक। फोटो: हरिभूमि

आधे से ज्यादा काम हुआ पूरा

बहादुरगढ़ से टीकरी बॉर्डर पार करते ही टीकरी कलां गांव आता है। इसके खत्म होने के बाद आजाद हिंद ग्राम के सामने से घेवरा मोड़ तक करीब 200 मीटर के हिस्से का सौंदर्र्यकरण किया जा रहा है। प्रवेश द्वार के नजदीक मूर्तियों के साथ ही सजावटी पौधें लगाए जा रहे हैं। प्राकृतिक हरियाली से आकर्षक बनाया जा रहा है। स्टाइलिश स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। मेट्रो लाइन वाले हिस्से को चटक रंगों की मदद से आकर्षक लुक दिया गया है। दिल्ली के ऐतिहासिक महत्व को कलात्मक तरीके से दिखाया जाएगा। सड़क के किनारे एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिनमें तापमान और प्रदूषण का स्तर प्रदर्शित होगा।

Tags

Next Story