लाखों रुपये कमाने की चाहत में डिलीवरी वैन की सील तोड़कर चुराए 133 मोबाइल, हरियाणा पुलिस ने 4 घंटे में पकड़ा

हरियाणा पुलिस द्वारा एक डिलीवरी वैन से प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी के 133 स्मार्ट मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को महज 4 घंटे में सुलझाते हुए नूंह जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से करीब 7.50 लाख रुपये के 85 स्मार्ट फोन भी बरामद किए हैं। आरोपी व उसके साथियों ने लाखों कमाने की चाहत में डिलीवरी वैन के चेन्नई से मानेसर (गुरुग्राम) आते समय गाड़ी की सील तोड़ कर रेडमी के मोबाइल फोन चुरा लिए थे।
दिल्ली निवासी शिकायतकर्ता ने चोरी की घटना के संबंध में नूंह जिले में पुलिस को शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के आधार पर आरोपी वाहन चालक व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। खुफिया और अन्य इनपुट के आधार पर, पुलिस टीम ने नूंह जिले के ढाणा निवासी चालक सहाबुद्दीन को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे 20 चोरी हुए रेडमी मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। पुलिस की जांच और आरोपी से गहन पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार आरोपी के घर से अमेजन कंपनी के चोरी किए गए 65 अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। केस में अन्य आरोपियों को जल्द की गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा शेष मोबाइल फोन बरामदगी के लिए आगे की जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS