मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने बिजली टावरों पर चढ़कर जताया रोष, सरकार व कंपनी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने बिजली टावरों पर चढ़कर जताया रोष, सरकार व कंपनी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
X
गांव रामबास में किसानों के धरने पर महिलाएं भी पहुंची और सरकार व कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया।

हरिभूमि न्यूज : बाढ़ड़ा। गांव रामबास में हाईटेंशन बिजली टावर की समान मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों का धरना वीरवार को भी जारी रहा। किसानों ने बिजली टावरों पर चढ़कर रोष जताया और सरकार व कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।

उल्लेखनीय है कि हाईटेंशन बिजली टावर के समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान लगातर धरना दे रहे हैं। वीरवार को गांव रामबास में किसानों के धरने पर महिलाएं भी पहुंची और सरकार व कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। वहीं इस दौरान बिजली टावर से प्रभावित किसानों ने खेतों में लगे बिजली टावर पर चढ़कर रोष जताया। धरने की अगुवाई कर रहे किसानों ने कहा वे बीते कई दिनों से धरना दे रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी सुध नहीं ली गई है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों को शीघ्र समान मुआवजा नहीं दिया गया तो वे बिजली पोल को उखाड़ फेकेंगे। साथ ही किसानों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस अवसर पर बीडीसी गुणपाल दगड़ौली, धर्मेंद्र रामबास ,नरेश गोपालवास, देवेन्द्र शर्मा, राजकुमार, भुपेंद्र,नवीन रामबास, बंसीलाल, मायावती, सुनहरी आदि मौजूद थे।

बडराई धरने पर भाकियू ने दिया समर्थन

बिजली टावर के मुआवजे की मांग को लेकर गांव बडराई में भी धरना जारी रहा। धरने की अगुवाई कर रहे योगेंद्र बडराई ने कहा कि उनके धरने पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष व महासचिव धरने पर पहुंचे और उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि भाकियू किसानों के साथ खड़ी हैं और किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- भिवानी : मनचलों से परेशान होकर दसवीं कक्षा की छात्रा ने लगाई फांसी, दो युवकों पर तंग करने का आरोप

Tags

Next Story