मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने बिजली टावरों पर चढ़कर जताया रोष, प्रशासन व कपंनी पर दवाब बनाने का लगाया आरोप

हरिभूमि न्यूज. बाढ़ड़ा। हाईटेंशन बिजली टावरों के मुआवजे की मांग को लेकर प्रभावित किसानों ने गांव बिलावल में बिजली टावरों पर चढ़कर रोष जताया। किसानों ने बिजली लाइन बिछा रही कंपनी के लोगों व पुलिस प्रशासन द्वारा उन पर दवाब बनाने व धमकाने के आरोप लगाए है। किसानों ने कहा कि सरकार, प्रशासन व कंपनी चाहे कितना भी जोर लगा ले लेकिन जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वे लाइन को नहीं बिछने देंगे और उनका संघर्ष जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि बबई से भिवानी जाने वाली हाईटेंशन बिजली लाइन से क्षेत्र के कई गांवों के किसान प्रभावित है और वे लगातार समान व उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। रामबास धरना कमेटी व भारतीय किसान मजदूर यूनियन प्रधान राजकुमार हड़ौदी गांव बिलावल पहुंचे जहां हाईटेंशन बिजली लाइन से प्रभावित किसानों ने उनकी अगुवाई में बिजली टावरों पर चढ़कर रोष जताया। रोष जता रहे बिलावल निवासी कुलदीप,प्रदीप, जगवीर, सुनिल, संदीप, मंजीत, रणधीर आदि ने कहा कि उनके पास आधा से एक एकड़ तक जमीन है जहां उनके मकान भी बने हुए है। बिजली लाइन के कारण उनके पूरे खेत व मकान प्रभावित हो रहे है लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस व कंपनी के लोग उन पर दवाब बना रहे है और उन्हें धमकाया जा रहा है यहां तक की बिलावल निवासी कुलदीप ने तो कंपनी के एक आदमी पर उसके साथ मारपीट करने तक के आरोप लगाए है। रोष जता रहे लोगों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी वे बिजली लाइन का कार्य पूरा नहीं होने देंगे। इस अवसर पर वीरेंद्र बडराई, कमल सिंह, पवन कांहड़ा, नरेश, आशीष, भूपेंद्र, नवीन आदि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS