पटियाला से हरिद्वार फोरलेन सड़क बनाने की मांग, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद नायब सिंह सैनी

पटियाला से हरिद्वार फोरलेन सड़क बनाने की मांग, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद नायब सिंह सैनी
X
  • पटियाला से हरिद्वार तक 223 किलोमीटर लंबी सडक़ का निर्माण करवाने के लिए सौंपा मांग पत्र
  • कुरुक्षेत्र शहर के लिए रिंग रोड बनाने की भी रखी मांग

सांसद नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि सरकार ने हमेशा से हरियाणा के लोगों की मांग को पूरा करते हुए कई राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) को दिया है। इसी तरह केन्द्रीय मंत्री के समक्ष पटियाला से हरिद्वार तक सड़क बनाने का प्रस्ताव रखा। पटियाला से हरिद्वार तक फोरलेन की सड़क बनने से 4 राज्यों जिनमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उतराखंड को एक दूसरे के साथ जोड़ा जा सकता है। यह मार्ग 223 किलोमीटर लम्बा है और इस मार्ग का बहुत बड़ा हिस्सा उनके लोकसभा क्षेत्र कुरुक्षेत्र से यमुनानगर के बीच में पड़ता है।

सांसद नायब सिंह सैनी नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पटियाला से हरिद्वार तक सड़क को फोरलेन निर्माण करने को लेकर मांग पत्र सौंपने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण कुमार बेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुल्ख राज गुंबर, सीएम एमिनेंट पर्सन कर्णराज सिंह तूर, राज सतीजा व समाजसेवी राजेश चावला ने मांग पत्र को केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी सौंपा और सड़क को फोरलेन करने की मांग की। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि पटियाला से हरिद्वार तक फोरलेन सड़क जो कि 223 किलोमीटर लंबी सड़क है को फौरलेन बनाने से 4 राज्यों को आपस में जोड़ा जा सकता है। इस सड़क का व्यापारिक, धार्मिक और किसानों की दृष्टि से बहुत अधिक महत्व है।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार से पटियाला तक का मार्ग काफी व्यस्तम मार्गों में से एक है। इस मार्ग पर बहुत अधिक ट्रैफिक रहता है और इस सड़क पर दुर्घटनाओं की हमेशा संभावना बनी रहती है। इस मार्ग का धार्मिक दृष्टि से भी बहुत अधिक महत्व है। यह मार्ग धर्मनगरी हरिद्वार को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को जोड़ता है और सावन माह में हजारों, लाखों लोग कांवड़ लेकर देश के कोने-कोने तक पहुंंचते है। इतना ही नहीं किसानों के लिए भी इस मार्ग को फोरलेन करना बहुत जरूरी है क्योंकि इस मार्ग पर 3 शुगर मिल, 5 सब्जी मंडी और 5 अनाज मंडी भी पड़ती है। इन व्यवसायिक संस्थानों में किसानों और व्यापारियों को आना जाना लगा रहता है।

सांसद ने कहा कि देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 44, राष्ट्रीय राजमार्ग 152एडी और राष्ट्रीय राजमार्ग हिसार चंडीगढ को भी यह सड़क जोड़ने का काम करेगी। इसलिए इस सड़क को पटियाला से हरिद्वार तक फोरलेन किया जाए। इसके साथ-साथ यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन शहरों के लिए रिंग रोड का निर्माण बहुत जरुरी है। इसलिए कुरुक्षेत्र, लाडवा व रादौर में इस सड़क को भारत माला-1 में लेकर रिंग रोड जल्द से जल्द बनवाया जाए ताकि इस क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके। इस सड़क के बनने से लाखों लोगों की मांग पूरी होगी।

ये भी पढ़ें-फसल पर पानी की मार : एक लाख एकड़ बाढ़ में डूबी तो 4 लाख एकड़ फसल पानी की कमी से जली

Tags

Next Story