कन्यादान के पैसों की पूरी नहीं हुई मांग, गर्भवती पत्नी के साथ जमकर मारपीट

कन्यादान के पैसों की पूरी नहीं हुई मांग, गर्भवती पत्नी के साथ जमकर मारपीट
X
पुलिस ने पीड़ित के बयान पर पति, ननद और सास के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।

Rewari Crime News : शादी के समय सरकार की ओर से मिलने वाली कन्यादान की राशि नहीं लाने पर एक पति ने गर्भवती पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर पति, ननद और सास के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस को दिए बयान में नोहरूगढ़ निवासी सतीश की पत्नी सोनी ने बताया कि उसकी शादी कुछ समय पहले सतीश के साथ हुई थी। उसकी मां ने कर्ज लेकर शादी की थी। शादी के समय सरकार की ओर से दी जाने वाली कन्यादान की राशि से उसकी मां ने शादी में लिया हुआ कर्ज उतार दिया। सोनी ने आरोप लगाया कि कन्यादान के पैसों की मांग पर उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ लगातार मारपीट करते रहे हैं। उसका पति धमकी देता है कि अगर वह कन्यादान के पैसे नहीं लेकर आई तो वह आत्महत्या कर लेगा। इस समय वह गर्भवती है। पैसे लाने की मांग पर उसके पति, ननद और सास ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने उसके बयान पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- विवाहिता ने प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, शादी से पहले ही चल रहा था प्रेम प्रसंग

Tags

Next Story