भिवानी-कालका ट्रेन को वाया रोहतक, जींद, कुरुक्षेत्र चलाने की मांग

हरिभूमि न्यूज : जींद
कोरोना महामारी के बीच रेलवे द्वारा कुछ रेलगाडि़यों का परिचलन शुरू किया गया है लेकिन कुछ रेलगाडि़यां अभी भी बंद हैं। इन ट्रेनों को बंद रखे जाने के चलते आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में जिले के लोगों ने इन ट्रेनों को चलाने और उनके ठहराव की मांग करते हुए रेल मंत्री, रेलवे जीएम और सांसदों को पत्र लिखे हैं।
रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में भिवानी-कालका ट्रेन को वाया रोहतक, जींद, कुरुक्षेत्र चलाने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि इस ट्रेन को इस रूट से चला देना चाहिए। क्योंकि इस रूट पर कालका के लिए एक भी ट्रेन नहीं है। अगर यह ट्रेन इस रूट पर चलाई जाती है तो जिलावासियों को काफी राहत होगी और एक और नई ट्रेन की भी सौगात मिल सकेगी। पत्र में यह भी कहा गया है कि यह लोगों की वषोंर् पुरानी मांग है जो अभी तक भी पूरी नहीं की गई है।
वहीं जिले के आस के गांवों और शहरों में रहने वाले विजेंद्र, कुलदीप, मनोज आदि ने कहा कि रेलवे अगर ट्रेनों को चला दे तो उन्हें काफी राहत होगी। क्योंकि पिछले लगभग एक साल से ऐसी ट्रेनें बंद पड़ी है जिनके अभी तक नहीं चलने के कारण उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। इतना ही नहीं उन ट्रेनों के नहीं चलने से उन्हें बेवजह बसों में धक्के खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इससे उनके समय और धन दोनों की बर्बादी होती है।
रेल मंत्री को लिखे पत्र में नरवाना जंक्शन पर भी आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पत्र लिखा गया है। इन ट्रेनों के ठहराव में श्रीगंगानगर-नांदेड-श्रीगंगानगर वाया अबोहर, श्रीगंगानगर-नांदेड-श्रीगंगानगर वाया हनुमानगढ़ और अमृतसर नांदेड अमृतसर एक्सप्रेस का नरवाना जंक्शन पर ठहराव की मांग की गई है। इनके अलावा दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, इंदौर उधमपुर इंदौर एक्सप्रैस, दुर्ग एक्सप्रेस और नई दिल्ली-फिरोजपुर छावनी नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के नरवाना जंक्षन पर ठहराव को लेकर भी मांग की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS