रोहतक के डीसी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे रुपये

रोहतक के डीसी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे रुपये
X
उपायुक्त ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाल कर कहा किसी जालसाज ने फेक आईडी बना ली है मेरे नाम से पैसे मांग रहा है कृपया सावधान रहें।

रोहतक : आजकल फर्जी आईडी बनाकर पैसे मांगना आम हो गया है। अब रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार की फेक आईडी बनाने का मामला सामने आया है। जालसाजों ने पहले उनके नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाई फिर उनके परिचितों से रुपये मांगना शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी लोगों ने डीसी को दी तो उन्होंने इस बारे में सतर्क रहने की अपील की है। उपायुक्त ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाल कर कहा किसी जालसाज ने फेक आईडी बना ली है मेरे नाम से पैसे मांग रहा है कृपया सावधान रहें मुझे सचेत करने के लिए मैं सभी दोस्तों शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।


डीसी के मित्र से पूछा हाल-चाल फिल मांगे रुपये

डीसी कैप्टन मनोज कुमार की फेसबुक पर उनके फ्रेंड हैं साइंस टीचर झंडू राम। उनके पास डीसी की फेसबुक आईडी से मैसेंजर पर मैसेज आया और हालचाल पूछने के बाद 20 हज़ार रुपये मांगे गए। झंडू राम को शक हुआ तो जवाब में लिखा कि आरटीजीएस करता हूं, डिटेल दो। डिटेल नहीं देने पर कॉल करने की बात हुई तो मामला साफ हो गया। उन्हें समझ आ गया कि डीसी की आईडी हैक हो चुकी है। इसकी सूचना डीसी कैप्टन मनोज कुमार को दी। इसके बाद डीसी ने तुरंत ठग के स्क्रीन शॉट लिए और फेसबुक पर ही शेयर कर दिए।




Tags

Next Story