प्रदूषण पर नियंत्रण करने की मांग : सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में जाकर सौंपा ज्ञापन

बहादुरगढ़। अनियंत्रित होते प्रदूषण से नाराज कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में पहुंचकर जहरीली हो रही हवा को बचाने की गुहार लगाई। अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकारी कार्यप्रणाली पर भी आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने अधिकारियों से सवाल करते हुए कई सलाह भी दी।
क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन, संघर्षशील जनकल्याण सेवा समिति, सार्थक सेवा समिति व जन जागरण सेवा समिति आदि के प्रतिनिधियों ने सेक्टर-6 स्थित हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में जाकर नाराजगी जताई। साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों में समन्वय स्थापित करने की सलाह दी। उनका मानना है कि जब तक कि जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक कोई सुधार नहीं होगा। वजीर दहिया, मनीष कुमार, एनएस कपूर व राजकुमार गाइड आदि के अनुसार स्वच्छ हवा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। साफ हवा नहीं मिलना भी मौलिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने प्रदूषण को कम करने के लिए टूटी हुई सड़कों पर पैचवर्क करने, निर्माण कार्यों पर रोक लगाने, दिन में कम से कम 3 बार पानी का छिड़काव करने, एंटी स्मॉग गन तैनात करने, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने, टास्क फोर्स और नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर शहर में नियमित गश्त लगवाने की मांग की।
अधिकारियों को दी सलाह
- सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपेयर की जाए।
- सड़कों पर प्रतिदिन 3 बार पानी छिड़का जाए।
- एंटी स्मॉग गन का प्रबंध व प्रयोग किया जाए।
- टास्क फोर्स का गठित कूड़ा जलने से रोकिए।
- निरंतर कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी लगे।
- ग्रेप की पाबंदियों का सख्ती से पालन किया जाए।
- ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए यातायात सुगम बनाए।
- ईको फ्रेंडली तरीके से त्योहार मनाया जाना चाहिए।
- लापरवाही पर संबंधित अधिकारी से जुर्माना वसूलें।
- सभी विभागों में समन्वय हो, जन विमर्श भी जरूरी।
ये भी पढ़ें- फैमिली आईडी में सुधार के लिए नहीं जाना पड़ेगा सीएससी, ऑनलाइन पोर्टल खुला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS