नेशनल हाईवे 152-डी पर टोल प्लाजा के पास कट देने की मांग : कड़ाके की ठंड में सात गावों के ग्रामीण सड़क पर उतरे

नेशनल हाईवे 152-डी पर टोल प्लाजा के पास कट देने की मांग : कड़ाके की ठंड में सात गावों के ग्रामीण सड़क पर उतरे
X
इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि टोल प्लाजा पर कट की मांग को लेकर पहले प्रदेश उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव, उपायुक्त को भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अभी तक लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई ।

नारनौल। नारनौल-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 152-डी पर गांव जाट गुवाना व दुबलाना के पास स्थित टोल प्लाजा जाट पर रविवार को कड़ाके की ठंड में सात गांवों के ग्रामीण एकत्रित हुए और टोल प्लाजा के दोनों और स्थित गांव जाट गुवाणा व दुबलाना की ओर से वाहनों के चढ़ने व उतरने के लिए रोड से कट छोड़ने की मांग की।

इस अवसर पर ग्रामीणों के धरने-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए गांव जाट गुवाना के सरपंच के प्रतिनिधि बिक्रम सिंहए सागरपुर के सरपंच सुबेसिंह प्रजापति, खतरीपुर से सरपंच धर्मेंद्र कुमार, गुवानी सरपंच प्रतिनिधि दिनेश यादव, दुबलाना सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव, सिहमा से एडवोकेट हेमंत सिहमा, जाट गुवाना से अजीत सिंह पंवार ने कहा कि टोल प्लाजा जाट गुवाना व दुबलाना पर वाहनों के लिए कट छोड़े जाने की मांग लंबे समय से सरकार से आस पास के गांवों के लोगों की ओर से उठाई जा रही हैं, लेकिन सरकार इसे लगातार अनसुना कर रही है।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि टोल प्लाजा पर कट की मांग को लेकर पहले प्रदेश उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव, उपायुक्त को भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अभी तक लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई और इनसे झूठे आश्वासन ही जनता को मिले। जिससे परेशान होकर आज टोल प्लाजा पर बैठक कर सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि मांग को लेकर आगामी बैठक 15 जनवरी को करके बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें आसपास के सभी गांवों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल होकर एक जन आंदोलन शुरू करेंगे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर सांकेतिक धरना व प्रदर्शन कर टोल प्लाजा पर सरकार के खिलाफ सुनवाई नहीं करने पर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर चौधरी भरपूर सिंह, रवि, राजीव खतरीपुर, रामनिवास खामपुरा, होशियार दुबलाना, प्रभाती, रतन सिंह, साहब सिंह गुवाणी, पूर्व सरपंच मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Tags

Next Story