पीएम मोदी तक पहुंची Hansi को जिला बनाने की मांग, आप सांसद Sushil Gupta ने लिखी चिट्ठी

हांसी (Hansi) को जिला बनाने की मांग को लेकर लगभग दो माह से हांसी जिला संघर्ष समिति धरने पर बैठी है। इसे निरंतर आम लोगो, राजनेताओं और समाजसेवियों का समर्थन भी मिल रहा है। बीते दिनों आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता (AAP MP Sushil Gupta) ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया था। साथ ही पीएम और सीएम तक हांसीवासियों की मांग को पहुंचाने का वादा किया था।
आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन जैन ने हांसी को जिला बनाने की मांग की चिट्ठियों की प्रति पत्रकारों से साझा की। इसके बाद उन्होंने बताया कि आप सांसद ने हांसी वासियों को किए अपने वादे को पूरा करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) को चिट्ठी लिखकर हांसी को जिला बनाने की अधिसूचना जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है।
Also Read: गहलोत सरकार ने बनाए 19 नए जिले, पहले थी 33, कुल संख्या होनी चाहिए 52, लेकिन हुए 50
हांसी को पुलिस जिला घोषित किया जा चुका है: सुशील गुप्ता
सांसद ने चिट्ठी में लिखा है कि हांसी काफी प्राचीन और ऐतिहासिक शहर है, जो अंग्रेजी शासन काल में जिला मुख्यालय भी रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में भी अपने लहू का योगदान देने में हांसी का सहयोग रहा है। हरियाणा बनने से पूर्व यमुनानगर, फरीदाबाद और रेवाड़ी तहसील भी नही होते थे, जबकि हांसी उस वक्त से ही सबडिवीजन बना हुआ है। हांसी की जनता और हांसी जिला संघर्ष समिति बीते दस साल से हांसी को जिला बनाने की मांग कर रही है। इस मांग के फलस्वरूप हांसी को पुलिस जिला घोषित किया जा चुका है, परंतु पूर्ण जिला बनने का सपना अभी बाकी है। चिट्ठी के अंत में सांसद ने पीएम मोदी और सीएम खट्टर से हांसी को जिला बनाने की अधिसूचना जारी करने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS