Railway : बीकानेर से नई इंटरसिटी ट्रेन चलवाने की मांग, दैनिक रेलयात्री महासंघ ने रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन

Railway : बीकानेर से नई इंटरसिटी ट्रेन चलवाने की मांग, दैनिक रेलयात्री महासंघ ने रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन
X
महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने कहा कि बीकानेर से सुबह चार बजे एक नई ट्रेन चलाने के लिए राजस्थान व हरियाणा के सांसदों ने रेल मंत्री को कई बार ज्ञापन भेजकर इस ट्रेन को चलाने की मांग कर चुके है लेकिन अभी तक इस ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ है।

Mahendragarh News : दैनिक रेलयात्री महासंघ के सदस्यों ने रविवार को बीकानेर से एक नई इंटरसिटी ट्रेन (Intercity train) चलवाने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के नाम स्टेशन अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। इस महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने कहा कि बीकानेर से सुबह चार बजे एक नई ट्रेन चलाने के लिए राजस्थान व हरियाणा के सांसदों ने रेल मंत्री को कई बार ज्ञापन भेजकर इस ट्रेन को चलाने की मांग कर चुके है लेकिन अभी तक इस ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि सतनाली, महेंद्रगढ़, कनीना, डहीना, रेवाड़ी व पटौदी रोड आदि स्टेशन पर ठहराव कर जल्द से जल्द इस ट्रेन का संचालन किया जाए। दिल्ली से जैसलमेर के लिए जो ट्रेन जयपुर होकर चल रही है। उन ट्रेनों को जैसलमेर पहुंचने में 200 किलोमीटर अधिक लगते हैं। साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस रूट पर दैनिक जनसाधारण, अंतोदय जन शताब्दी व तीर्थ स्थानों के लिए प्रतिदिन लंबी दूरी की कोई ट्रेन सुविधा नहीं है। इसलिए इस रूट पर इन ट्रेनों का संचालन किया जाए।

ये भी पढ़ें- Haryana Mausam Update : हरियाणा में गर्मी से मिली राहत, कई जिलों में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जानें- आगे का हाल

उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ के आदर्श स्टेशन को कापर्स फंड द्वारा मॉडल स्टेशन बनाया जाए और अमृत योजना के तहत इस स्टेशन पर स्वतचालित सीढ़ि़यां व एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म के लिए दिव्यांगों के लिए रैंप बनाने की मांग की। उन्होंने बताया कि जयपुर जोन व बीकानेर मंडल के कुछ अधिकारी महेंद्रगढ़ स्टेशन के साथ भेदभाव करते है। इसकी शिकायत कई बार रेल मंत्री, प्रधानमंत्री, रेलवे बोर्ड व चेयरमैन को दे चुके है। लेकिन उनकी तानाशाही रवैया से महेंद्रगढ़ रूट के यात्रियों को रेल सुविधा पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रही है। इस मौके पर कृष्ण, अजीत, सतबीर, राधेेश्याम,संदीप, रतिपाल, जगमोहन, महेंद्र, राजेंद्र, विपिन आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story