हिसार बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग, इस जगह का दिया गया सुझाव

हिसार बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग, इस जगह का दिया गया सुझाव
X
विधायक डा. कमल गुप्ता (Dr Kamal Gupta) ने शहर की यातायात समस्या को देखते हुए सीएम मनोहर लाल (Cm Manohar Lal ) को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से डीसीएम मिल रोड पर पर जीएलएफ की 100 एकड़ जमीन है जोकि केंद्र सरकार (Central Government) को पशुओं का चारा उगाने के लिए दी हुई है। इस जमीन को वापस लेकर उसमे से 35 एकड़ जमीन पर बस स्टैंड (Bus stand) बनाया जा सकता है।

हिसार: विधायक डा. कमल गुप्ता (MLA Dr. Kamal Gupta) ने शहर की यातायात समस्या को देखते हुए हिसार बस स्टैंड को शहर से बाहर बाईपास पर एयरपोर्ट (Airport) से डीसीएम मिल रोड पर जीएलएफ की 35 एकड़ जमीन पर शिफ्ट करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल (Cm Manohar Lal) को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से डीसीएम मिल रोड पर पर जीएलएफ की 100 एकड़ जमीन है जोकि केंद्र सरकार (Central government) को पशुओं का चारा उगाने के लिए दी हुई है। इस जमीन को वापस लेकर उसमे से 35 एकड़ जमीन पर बस स्टैंड बनाया जा सकता है। विधायक डॉ. गुप्ता ने पत्र में बस स्टैंड (Bus Stand) को जल्द शिफ्ट करने की मांग की है।

वहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को लिखे पत्र में विधायक ने हिसार शहर में भूमिगत केबल सिस्टम बिछाए जाने की मांग की है। उन्होंने बिजली मंत्री के नाम लिखे पत्र में कहा है कि शहर में बिछी हुई बिजली की केबल पुरानी एवं जर्जर अवस्था में हैं। शहर की कई कालोनियों में बिजली के तार लोगों के घरों के उपर से गुजरते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि देश के कई बड़े शहरों में बिजली की भूमिगत केबल प्रणाली लागू भी की जा चुकी है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

विधायक डा. गुप्ता ने पत्र में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को बताया कि इस पूरी परियोजना की अनुमानित लागत 350 करोड़ रुपए आएगी। भविष्य के लिए यह परियोजना जनकल्याणकारी सिद्ध होगी।

गुप्ता के अनुसार वहीं, स्वास्थ्य मंत्री अनिल ने कहा है कि जमीन का पूरा बंदोबस्त होने पर परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम कर दिया जाएगा। इसके अलावा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विधायक डा. गुप्ता को बताया कि बस स्टैंड शिफ्ट करने की परियोजना पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला ने बताया कि गुप्ता शहर के विकास को लेकर गंभीर हैं।

Tags

Next Story