Maruti प्लांट को दादरी में शिफ्ट करवाने की मांग, सांसद धर्मबीर ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
गुरुग्राम में आबादी व यातयात के जाम के चलते मारूति कंपनी का प्लांट (Maruti Company Plant) वहां से दूसरी जगह शिफ्ट होने की कवायद शुरू होते ही प्रदेश के नेताओं में अब इसे अपने-अपने क्षेत्रों में ले जाने की अंदर खाते सुगबुगाहट भी शुरू हो चुकी है। कई नेताओं के बीच अंदर खाते चल रही इस सुगबुगाहट से बाहर आते हुए महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा के भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह (MP Chaudhary Dharamvir Singh) ने मारूति प्लांट को जिला मुख्यालय के दादरी में शिफ्ट करवाने के लिए पत्र भी लिख दिया है।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम लिखे इस पत्र में भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने लिखा है कि मारूति कंपनी अपने उद्योग का शिफ्ट करने जा रही है। मेरे संसदीय क्षेत्र के दादरी के जिला मुख्यालय में सीसीआई सीमेंट की फैक्ट्री जो अब बंद हो चुकी है, उसकी लगभग 200 एकड भूमि खाली पड़ी है और यह जमीन केंद्रीय हैवी उद्योग मंत्रालय की है, मारूति उद्योग के लिए यह जमीन आसानी से मिल सकती है। इस जमीन के साथ-साथ और भी बहुत सी जमीन सस्तें दामों पर मिल सकती है। सांसद ने इस जमीन के आसपास सड़क व रेलवे जुड़ाव के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए पत्र में इनका हवाला दिया है।
सांसद ने अपने पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 334 बी का हवाला देते हुए लिखा है कि यह मार्ग लोहारू, झज्जर व चरखी दादरी होते हुए यूपी के मेरठ बागपत होते हुए शामली से आगे तक जाता है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 148 बी जो राजस्थान के कोटपूतली से शुरू होकर चरखी दादरी से होते हुए पंजाब के भटिंडा तक जाता है तथा यह राजमार्ग तीन राज्यों को जोड़ता है। एक्सप्रेस वे 152 डी बनाया जा रहा है। जो चरखी दादरी से राजस्थान के कोटपूतली, अलवर जाकर दिल्ली, मुंबई एक्सप्रेस-वे से मिलेगा। इन सड़क मार्गों के अलावा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने दुष्यंत चौटाला को लिखे अपने पत्र में कहा है कि एक रेलवे लाइन दिल्ली-रेवाड़ी-दादरी-भिवानी भी इसी जमीन के पास से निकलता है। इस जमीन से मात्र 60 किलोमीटर की दूरी पर नांगल चौधरी में रेलवे का इंटीग्रेटिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टक हब बनाया जा रहा है। जो नोएडा से निकलकर दिल्ली, नांगल चौधरी होते हुए मुंबई तक जाएगा। सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि उपरोक्त सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मारूति उद्योग को चरखी दादरी में शिफ्ट करवाया जाए।
पत्र वायरल होने पर रामपुरा के विरोधी आक्रामक
महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह का मारूति शिफ्ट वाला पत्र वायरल होते ही राव इंद्रजीत सिंह व रामपुरा हाउस के विरोधी एक बार फिर आक्रमक होते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल सांसद के इस पत्र पर यह भी टिप्पणियां की जा रही है क्या अब केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह इस पर संज्ञान लेेंगे। लोगों का कहना है कि यह सर्वविदित है कि गत लोकसभा चुनावों में किस प्रकार से राव इंद्रजीत सिंह ने लांबिंग करके चौधरी धर्मवीर सिंह को टिकट दिलाने में कामयाबी हासिल की थी और अहीरवाल में घूम-घूमकर उनके पक्ष में प्रचार कराया था। यह भी रिकार्ड की बात है कि जिला भिवानी की बजाय जिला महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मवीर सिंह को अधिक वोट मिले थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS