हांसी में मजदूर से फोन पर मांगी 5 लाख की रंगदारी, ना देने पर गोली मारने की धमकी

हांसी में मजदूर से फोन पर मांगी 5 लाख की रंगदारी, ना देने पर गोली मारने की धमकी
X
फोन रंगदारी मांगे जाने की धमकी मिलने पर भयभीत पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस शिकायत के आधार मामले की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज : हांसी

हांसी में आरा मशीन पर काम करने वाले मजदूर से फोन पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। मजदूर ने इस बारे पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में नई काठ मंडी निवासी इकपाल जांगडा ने बताया कि रविवार सायं 7:21 बजे उसके फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले युवक ने उससे 5 लाख रुपये दिए जाने की डिमांड की और रुपये न दिए जाने पर उसे व उसके परिवार को गोली से उड़ाने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपित युवक ने अलग-अलग नंबरों से उसके पास कई बार फोन किए और लगातार रुपए देने की धमकी दी। फोन पर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने की धमकी मिलने पर भयभीत पीड़ित ने अपने रिश्तेदार कांग्रेसी नेता तेलुराम जांगडा के पास पहुंचा और उसने तेलूराम जांगडा को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फोन करने वाला शख्स उससे 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के साथ -साथ गंदी गंदी गालियां देता है। जिस पर तेलूराम ने जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था उस पर कॉल कर धमकी दिए जाने के बारे में पूछा तो वह उसे भी गंदी गंदी गालियां देने लगा और उसे भी धमकी देते हुए कहा कि उसे 5 लाख रुपए चाहिए। अगर नहीं दिए गए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।

रंगदारी मांगने वाले बदमाश ने कहा कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और कहो तो कल ही तुम्हारे घर पर गोलियां चलवांऊ। जिस पर मामले की शिकायत शहर पुलिस को दी गई है। पुलिस शिकायत के आधार मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story