रेवाड़ी : बावल में शोरूम संचालक से 50 करोड़ की रंगदारी मांगी, नहीं देने पर बरसाईं गोलियां

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी/बावल
बावल कस्बे में सशस्त्र बदमाशों ने मंगलवार को दोपहर बाद एक टाइल शोरूम के मालिक से 50 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी देने से मना करने पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इससे शोरूम मालिक व आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपित पेशवर बदमाश बताए गए हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं।
सतीश बतरा ने बावल कस्बा के रेवाड़ी रोड स्थित एक्सिस बैंक के पास पार्वती टाइल्स एंड बतरा सैनिटरी के नाम से शोरूम खोला हुआ है। दोपहर बाद एक बाइक पर सवार 3 बदमाश उनके शोरूम पर पहुंचे। शोरूम पर सतीश बतरा का बेटा राहुल मौजूद था। कुछ देर बदमाशों ने राहुल से बात की। इसके बाद उन्होंने 50 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। राहुल ने उसके पास इतनी रकम नहीं होने की बात कहते हुए रंगदारी दने से मना कर दिया। बदमाश खुद को नामी गैंग के बदमाश अनिल खेड़ा और संदीप खेड़ा के बंदे बता रहे थे। फिरौती की रकम देने से मना करने पर बाहर निकले बदमाशों ने शोरूम पर फायरिंग कर दी। एक गोली शोरूम के बाहर लगे शीशे पर लगी, जिससे शीशा चकनाचूर हो गया। वारदात के बाद बदमाश सरेआम हथियार लहराते हुए फरार हो गए। राहुल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बावल थाना प्रभारी विद्या सागर ने शोरूम व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं। एसएचओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्हें जल्द काबू करने के लिए पुलिस टीमों को संभावित ठिकानों पर दबिश देने के लिए रवाना कर दिया गया है। इस मामले में आरंभिक जांच में अनिल और संदीप खेड़ा के नाम सामने आ रहे हैं। दोनों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। कस्बे के दुकानदारों में इस घटना के बाद भय का माहौल बना हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS