अब सफीदों के कांग्रेस विधायक से मांगी 5 लाख की चौथ, 3 MLA को पहले मिल चुकी धमकी

अब सफीदों के कांग्रेस विधायक से मांगी 5 लाख की चौथ, 3 MLA को पहले मिल चुकी धमकी
X
विधायक सुभाष गांगोली ने पुलिस को बताया कि गत 28 जून को उनके मोबाइल पर व्हाट्सअप मैसेज आया तथा बाद में नेट से कॉल आई। व्हाट्सअप मैसेज भेजने वाले ने अपने आप को दुबई से विक्की गिल बताया।

हरिभूमि न्यूज : जींद

अब सफीदों से कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली को व्हाट्सअप मैसेज तथा नेट कॉल कर पांच लाख रुपये की चौथ मांगी गई है। राशि न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का गुर्गा बताते हुए दुबई से विक्की गिल बताया। शहर थाना सफीदों पुलिस ने विधायक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज किया है।

सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 28 जून देर रात को उनके मोबाइल पर व्हाट्सअप मैसेज आया तथा बाद में नेट से कॉल आई। व्हाट्सअप मैसेज भेजने वाले ने अपने आप को दुबई से विक्की गिल बताया। 28 जून को दिन में उसी नंबर से फिर व्हाटसअप कॉल तथा मैसेज आया। जिसने गोल्डी बराड़ के नाम से पांच लाख रुपये देने के बारे में कहा। जिस विधायक ने गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद उसके फोन पर धमकियां आने लगी।

विधायक ने पुलिस को बताया कि व्यक्तिगत तौर पर उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है और न ही व्यवसायिक तौर पर। न ही वह किसी विक्की गिल के नाम के व्यक्ति को जानता है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने विधायक सुभाष गांगोली की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज किया है। शहर थाना सफीदों प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि विधायक द्वारा आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई थी। जिसके आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

सोनीपत के कांग्रेस विधायक से भी मांगी थी फिरौती

एक दिन पहले भी सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक सुरेंद्र पंवार को विदेशी नंबर से कॉल कर रंगदारी मांगने व मारने की धमकी दी गई थी। विधायक का कहना है कि उनके साथ ही साढौरा से कांग्रेस विधायक रेणु बाला व गुरुग्राम के सोहना से भाजपा विधायक संजय सिंह को भी विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल आ चुकी है।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया था कि उन्हें 25 जून की शाम को उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल और मैसेज आए थे। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस पर उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को दी थी। बाद में उन्हें बताया गया कि कॉल जिस नंबर से आई है वह दुबई का है। धमकी भरी कॉल आने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसी ही धमकी भरी कॉल विधायक रेनू बाला और विधायक संजय सिंह को भी आई थी।

Tags

Next Story