होटल मालिक को पिस्तौल दिखाकर 50 लाख की फिरौती मांगी, केस दर्ज

होटल मालिक को पिस्तौल दिखाकर 50 लाख की फिरौती मांगी, केस दर्ज
X
पुलिस को दी शिकायत में अशोक ने कहा कि वह प्रोपर्टी डीलर का काम करता है और उसका सिरसा रोड पर होटल इन है।

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

शहर के प्रोपर्टी डीलर और होटल मालिक ने कुछ लोगों पर जबरदस्ती उसके होटल में घुसकर पिस्तौल दिखाते हुए उससे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने मॉडल टाऊन निवासी अशोक कुमार की शिकायत पर शिव नगर निवासी संजय जैन व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में अशोक ने कहा कि वह प्रोपर्टी डीलर का काम करता है और उसका सिरसा रोड पर होटल इन है। कुछ माह पहले जब वह होटल में बैठा था तो शाम को 6 लोग हथियारों को लेकर उसके होटल में जबरदस्ती घुस आए और उसे बंदूक दिखाते हुए बंधक बना लिया। उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि उन्हें संजय जैन ने भेजा है और कल तक उसे 50 लाख रुपये भिजवा दो वरना उसे व उसके परिवार को जान से मार देंगे। अशोक ने कहा कि इसके बाद भी आरोपी उसे फोन कर 50 हजार रुपये की फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकियां देते रहे।

गत दिवस जब वह हंस मार्किट में अपने दोस्त की दुकान पर बैठा था तो संजय जैन वहां आ गया और फोन कर अपने साथियों को भी वहां बुला लिया। अशोक ने कहा कि उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और इस बारे पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने संजय जैन व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बारे फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने कहा कि होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने संजय को नामजद करके 6 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story