पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 10 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 10 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन
X
पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा में 2006 के बाद नियुक्त कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए 2018 से लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रही है।

पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा में 2006 के बाद नियुक्त कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए 2018 से लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रही है। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल के नेतृत्व में संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश में लगातार पेंशन आंदोलन चलाया का रहा है और कई बार बड़ी रैलियों के साथ साथ ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रदर्शन करती रही है।

संघर्ष समिति ने पूर्व की भांति प्रदेश के सभी विभागों के संगठनों से एक मात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली के किए पेंशन बहाली संघर्ष समिति को सहयोग की अपील करते हुए संघर्ष समिति के जिला सोनीपत के संयोजक विरेंद्र वर्मा व प्रधान सोमदत्त ने बताया के पेंशन बहाली संघर्ष समिति संबंधित नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रयास से चार राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और पंजाब में पुरानी पेंशन नीति बहाल हो चुकी है और अन्य कई राज्यों में जल्द बहाल हो सकती है।

संघर्ष समिति की राज्य कार्यकारिणी ने गठबंधन सरकार से प्रदेश में आगामी शीतकालीन सत्र में पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग के लिए 10 दिसंबर 2022, शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और नेता विपक्ष को सत्र में पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव लाने की मांग की जाएगी।

Tags

Next Story