रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन : सांझा मोर्चा की चेतावनी- 22 मार्च से राजस्थान की बसों का प्रवेश नहीं होने देंगे

हरिभूमि न्यूज.सिरसा। रोडवेज कर्मचारियों द्वारा सिरसा डिपो की वर्कशॉप गेट पर प्रदर्शन करते हुए गेट मीटिंग का आयोजन किया गया और सिरसा डिपो महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया, जिसकी अध्यक्षता सिरसा डिपो सांझा मोर्चा के नेता पृथ्वी सिंह चाहर, मदनलाल खोथ, भीम सिंह चक्कां, चमनलाल स्वामी, रिछपाल सिंह व सीते सिंह ने संयुक्त रूप से की।
सांझा मोर्चा के नेता पृथ्वी सिंह चाहर, भीम सिंह चक्कां, चमनलाल स्वामी व रिछपाल सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि सिरसा डिपो के बलजीत सिंह परिचालक व सुरेन्द्र सिंह चालक के साथ 19 मार्च 2023 को राजस्थान पुलिस, पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ के कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार, धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने की हुई घटना। यहां तक के बस जब्त करने की भी कोशिश की गई। इस बस का रूट सिरसा से अनूपगढ़ वाया ऐलनाबाद, हनुमानगढ़, पीलीबंगा है। हनुमागढ़ जंक्शन फाटक से एक महिला यात्री चढ़ी, जब परिचालक द्वारा उक्त महिला यात्री को बस टिकट लेने बारे कहा गया तो उसने बस टिकट लेने से मना कर दिया। जब परिचालक द्वारा टिकट न लेने बारे पूछा गया तो उसने अपने आपको राजस्थान पुलिस कर्मचारी होने काे बोला, जो कि बिना वर्दी भी थी। जबकि हरियाणा सरकार कर हिदायतानुसार अन्य राज्य के पुलिस कर्मचारी राज्य परिवहन की बस में बिना टिकट सफर करना मान्य नहीं है। इस बारे उक्त महिला यात्री को बताया गया तो वह तैश में आ गई। महिला पीलीबंगा थाने के सामने उतरी और उसने चालक व परिचालक को धमकी देते हुए बस को जब्त करने की बात कही। कुछ दूरी पर चलने के बाद बिना वर्दी में कुछ पुलिस कर्मचारी गाड़ी लेकर बस के आगे आ गए और बस को रूकवा लिया और दोनों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद जब बस राजस्थान सीमा में गई तो पुलिस ने उसे रुकवा कर कागजात मांगे और चालक व परिचालक से अभद्र भाषा में बात की।
चाहर व कर्मचारी नेता ने प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय व कानूनी कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में किसी कर्मचारी के साथ इस प्रकार की घटना न होने पाए। साथ ही सांझा मोर्चा की ओर से चेतावनी दी गई है कि 21 मार्च की सांय तक कोई कार्रवाई न हुई तो 22 मार्च से राजस्थान रोडवेज की बसों को बस स्टेंड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS