डेंगू बना आफत, स्वास्थ्य विभाग ने की 48 मरीजों को डेंगू की पुष्टि

डेंगू बना आफत, स्वास्थ्य विभाग ने की 48 मरीजों को डेंगू की पुष्टि
X
कुरुक्षेत्र जिले में वायरल बुखार के साथ ही डेंगू के केस भी लगातार सामने आ रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के साथ साफ-सफाई व मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने का दावा कर रहा है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

जिला में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार बुखार के केस ज्यादा सामने आ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों (Government And Private Hospitals) में मरीजों की भीड़ लग रही है। बुखार के केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की चिंता बढ़ गई है।

चिकित्सकों का कहना है कि बुखार से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। जिले में वायरल बुखार के साथ ही डेंगू के केस भी लगातार सामने आ रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के साथ साफ-सफाई व मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने का दावा कर रहा है। इसके बाद भी बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके चलते सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है। सरकारी आंकडों के मुताबिक अब तक जिला में 48 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। डेंगू का लारवा न नष्ट करने वाले 1572 लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस दिया गया है।

जिला मलेरिया अधिकारी डा. सुदेश सहोता ने बताया कि डेंगू की शुरुवात 21 सितंबर से हुई थी। अब स्थिति कंट्रोल में है। लार्वा इतना खतरनाक नही है। स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में है। डा. सहोता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर जिला में मलेरिया, डेंगू व मच्छर जनित अन्य बीमारियों को रोकने के लिए जन-जागरूकता का कार्य शुरू किया है। जन-जागरूकता के माध्यम से ही खुद व अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होने बताया कि इस साल आज तक डेंगू के 48 मरीज मिले हैं। पिछले साल वर्ष 2020 में डेंगू के महज पांच केस सामने आए थे जबकि वर्ष 2019 में डेंगू के 24 केस सामने आए थे।

Tags

Next Story