Dengue : जींद में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, पीड़ित मरीजों का आंकडा 100 पार पहुंचा

हरिभूमि न्यूज. जींद
डेंगू ने अब जींद में पूरी तरह पांव पसार लिए हैं। मौसम बदलाव के साथ ही एक-एक कर डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग को जींद जिला में कुल दस लोगों की नए डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिसके चलते जींद में डेंगू पीड़ितों का आंकडा 100 पार पहुंच कर 108 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में गांव सुंदरपुर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, पिल्लूखेडा मंडी निवासी सात वर्षीय बच्ची, 30 वर्षीय महिला, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी 13 वर्षीय बच्ची, 16 वर्षीय युवक, चाबरी कालोनी निवासी 19 वर्षीय युवक, गांव अहिरका निवासी 28 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक, गांव पिंडारा निवासी 11 वर्षीय बच्चा, विवेकानंद नगर निवासी 45 वर्षीय महिला शामिल है।
डेंगू के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर दस्तक दे रही हैं। डेंगू के बढते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्यकर्मियों ने न्यू कृष्णा कालोनी, विजय नगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बुखार से पीड़ित लोगों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे गए। बाकायदा डेंगू, मलेरिया व कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए पोस्टर आदि भी वितरित किए जा रहे हैं।
वर्ष 2015 में आए थे सबसे अधिक डेंगू के मामले
जिले में सबसे 'यादा वर्ष 2015 में 668 डेंगू के मामले सामने आए थे। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान से ेसाल दर साल डेंगू का प्रकोप कम होता चला गया। विभाग की तरफ से सितंबर व अक्टूबर माह को डेंगू के लिए पीक सीजन माना जाता है। डेंगू का मच्छर साफ पानी पर पनपता है। यह मौसम मच्छरों के पनपने लिए पूरी तरह से अनुकूल है। अब एक बार फिर से जींद में कुल 108 डेंगू पीड़ित हो गए हैं। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा की अगुवाई मे स्वास्थ्यकर्मियों ने घर-घर जाकर आम जनता को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया बुखार के लक्ष्ण, कारण व बचाव की जानकरी दी गई और घरों में रखे कूलर, पानी की टंकी व होदियों को जांचा जा रहा है।
बुखार पीड़ितों के खून के सैंपल लिए जा रहे : वर्मा
स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि डेंगू को लेकर विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के साथ-साथ बुखार पीडि़तों के खून के सैंपल लेने के लिए भी अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने लोगों से पूरी बाजू के कमीज पहनने, सोते समय मच्छरदानी लगाने, घर के दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाने की सलाह दी और बताया कि घर मे किसी भी बर्तन में खुला पानी न रखें और पशु आदि के लिए पीने हेतू रखे बर्तनों को प्रति दिन साफ करें। बुखार होने पर घबराने की बजाय तुरंत डेंगू व मलेरिया की जांच करवाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS