Dengue In Rewari : रेवाड़ी जिले में तेजी से बढ़ रही है डेंगू मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

रेवाड़ी। दो सप्ताह पहले हुई मूसलाधार बरसात के बाद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डेंगू के केस बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से फोगिंग का कार्य तेज हो गया है। एक बार फिर एडीज मच्छर का डंक एक्टिव होने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में इस सीजन में अब तक 68 डेंगू पॉजिटिव मामलें मिल चुके है। पिछले 15 दिन के अंदर डेंगू के 45 से ऊपर केस आ चुके है। मंगलवार को डेंगू ने 2 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। डेंगू के कुल मामलों में 25 मामले शहरी क्षेत्र के है। इसके अलावा 5 मलेरिया के केस भी मिल चुके है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू से बचाव के आवश्यक कदम उठाएं जा रहे है।
मलेरिया हैल्थ इंस्पेक्टर बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 63 डेंगू व 5 मलेरिया केस मिल चुके है। पिछले वर्ष डेंगू के 306 मामले आए थे। इस वर्ष अभी तक डेंगू के 27 केस अर्बन, 13 केस सीएचसी बावल, 11 केस सीएचसी गुरावड़ा, 11 केस सीएचसी मीरपुर व 2 केस सीएचसी खोल व 4 केस सीएचसी नाहड़ में मिले है। फिलहाल अस्पताल में डेंगू के भर्ती मरीजों की संख्या 17 है।
डेंगू के प्रति सतर्क रहें नागरिक
डेंगू से बचाव के लिए लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। लगातार बुखार होने पर मरीज तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। अपने घर के आसपास पानी को जमा न होने दें। घरों में पानी ढककर रखें व साफ-सफाई का अधिक ध्यान रखें। डेंगू में मरीज की प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगती है। इसलिए इसका उपचार सही समय पर कराना बहुत जरूरी है। - डा. विजय प्रकाश, मलेरिया नोडल अधिकारी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS