साेनीपत में डेंगू का डंक : हर रोज संक्रमित मरीज आ रहे सामने, स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान

सोनीपत जिले में डेंगू बुखार से पीडि़त मरीजों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। लगातार तीसरे दिन शहर की पंचशील कॉलोनी में संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुआयना कर जांच अभियान चलाया गया। विभाग की टीमों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। जिले में अब तक 15 डेंगू बुखार से संक्रमित मरीजों को पुष्टि हो चुकी है।
डेंगू व मलेरिया की नोडल अधिकारी डा. अनविता कौशिक का कहना है कि जिस भी क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिले हैंं, उन सभी में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे कर रही है, साथ ही कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रही है। हाई रिस्क क्षेत्र की सूची तैयार की जा रही है, जल्द ही उन क्षेत्रों को चिन्हित कर सर्वे का काम तेजी से किया जाएगा। साथ ही दवाइयों का छिड़काव की भी किया जाएगा। सोमवार को पंचशील कालोनी में 35 वर्षीय व्यक्ति डेंगू संक्रमित मिला है। जिसके बाद डेंगू विभाग हाई अलर्ट हो गया है।
विभाग की तरफ से 174 टीमों को फील्ड पर उतारा गया है। जो लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक कर रही है। जिन लोगों में डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे है, उनके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज रही है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू को फैलने से रोकने के लिए कदम उठा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS