Dengue : हिसार में डेंगू बेकाबू, मरीजों का आंकड़ा 700 के पार

Dengue : हिसार में डेंगू बेकाबू, मरीजों का आंकड़ा 700 के पार
X
जिस रफ्तार से डेंगू के केस आ रहे हैं, उन्हें देखते हालात दिन-प्रतिनिधि खराब होते जा रहे हैं। मंगलवार शाम तक मरीजों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

हिसार। डेंगू के मामले में जिले में हालात एक बार फिर पिछले वर्ष जैसे हो गए है। पिछले वर्ष 2021 में डेंगू के कुल 1099 केस मिले थे, जबकि डेंगू का सीजन जारी है और डेंगू का आंकड़ा 732 को छू चुका है। जिस रफ्तार से डेंगू के केस आ रहे हैं, उन्हें देखते हालात दिन-प्रतिनिधि खराब होते जा रहे हैं।

सोमवार को डेंगू के 27 नए मामले सामने आए हैं। डेंगू के नए केस सेक्टर-13, प्रेम नगर, जिंदल स्टाफ कॉलोनी, ऋषि नगर, इंदिरा कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी केंट, दयानंद कॉलोनी, आईटीआई चौक, साकेत कॉलोनी, आर्य नगर, अग्रोहा, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज परिसर, शाहपुर, खैरमपुर, सरसौद, सातरोड, मीरपुर आदि जगहों पर से मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार जिले में अभी तक 2913 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 732 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 584 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है और फिलहाल जिले में 143 डेंगू सक्रिय मरीज हैं। जिले में डेंगू से अब तक 5 मरीजों की मौत हुई है। वहीं मंगलवार शाम तक मरीजों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

फॉगिंग का कार्य निरंतर जारी

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कैंप चौक, पुलिस लाइन एवं कैमरी रोड के साथ लगते क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य किया गया है। बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। साथ ही डेंगू के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रभावित इलाकों में फॉगिंग का कार्य लगातार कराया जा रहा है। शहर के विभिन्न स्थानों पर एकत्रित पानी में काला तेल भी डलवाया जा रहा है।

स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार की समुचित प्रबंध : डॉ. खतरेजा

जिला मलेरिया प्रभारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू/मलेरिया के रोगियों के उपचार के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। डेंगू/मलेरिया होने की स्थिति में रोगी चिकित्सक से सलाह लें और अपना पूरा इलाज करवाएं। स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर निगम द्वारा भी शहर में डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य निरंतर जारी है। डॉ. खतरेजा ने कहा कि नागरिक पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने, घर व आसपास की सफाई का पूरा ध्यान रखें। घर के आसपास हर हाल में जलजमाव की स्थिति पैदा नहीं होने दें।

वर्ष- डेंगू के केस

2015- 1140

2016 - 496

2017- 538

2018- 282

2019- 168

2020- 117

2021- 1099

2022- 732

Tags

Next Story