नव वर्ष पर यमुनानगर में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप , लोग घरों में दुबके

नव वर्ष पर यमुनानगर में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप , लोग घरों में दुबके
X
नए साल के पहले ही दिन रविवार को दिन भर आसमान में धुंध के बादल छाए रहे और शीतलहर चलने से मौसम में कड़ाके की ठंडक बनी रही। खास बात तो यह रही कि दोपहर तक लोग अपने कामधंधे पर जाने के लिए हिम्मत नहीं जुटा सके और अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर जिलें में पिछले कई दिनों से घना कोहरा और शीतलहर थमनें का नाम नहीं ले रही हैं रविवार को भी दिन भर आसमान में धुंध के बादल छाए रहे, वहीं, शीतलहर चलने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। मौसम में ठंड बढ़ने से बच्चे, बुजुर्ग बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। मौसम में ठंड बढ़ने से जिले के तापमान में रविवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है।

नए साल का पहला दिन यानी रविवार को लोगों को उम्मीद थी कि सूर्य देवता अपना दर्शन देने आयेंगे और उनका दिन अच्छा बीतेगा। मगर ऐसा नहीं हुआ जिले में नए साल के पहले ही दिन रविवार को दिन भर आसमान में धुंध के बादल छाए रहे और शीतलहर चलने से मौसम में कड़ाके की ठंडक बनी रही। खास बात तो यह रही कि दोपहर तक लोग अपने कामधंधे पर जाने के लिए हिम्मत नहीं जुटा सके और अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे। इस दौरान जो लोग अपनी दुकानों या अपने गंतव्यों पर पहुंचे, वह या तो हीटर पर या फिर अलाव जलाकर सेंकते नजर आए।

-निमोनिया, खांसी व जुखाम से पीड़ित होने लगे लोग

मौसम में ठंड बढ़ने से बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग निमोनिया, खांसी व जुखाम आदि बीमारियों से पीडि़त होने लगे हैं। चिकित्सकों ने बच्चों और बुजुर्गों को अधिक ठंड में बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। यदि जरूरी है तो गर्म कपड़े लपेट कर ही बाहर निकलें। इस दौरान पानी को गर्म करके पीएं और ठंडी वस्तुओं के खाने से परहेज करें। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय गुप्ता ने छोटे बच्चों के खान पान में ऐहतियात बरतने व उन्हें उबला हुआ पानी पीने को देने की सलाह दी। उधर, ठंड बढ़ने से पशु भी बीमार होने लगे हैं। जिन्हें हीट देकर किसी तरह ठंड से राहत दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।




Tags

Next Story