अब बीएससी, एमएससी और पीएचडी छात्रों को इंटर्नशिप देगा कृषि एवं उद्यान विभाग

अब बीएससी, एमएससी और पीएचडी छात्रों को इंटर्नशिप देगा कृषि एवं उद्यान विभाग
X
मेरिट के आधार पर प्रत्येक विभाग में बीएससी के लिए 10, एमएससी एवं पीएचडी के लिए 5-5 छात्रों का इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा और विभिन्न डिविजनों में कार्य दिया जाएगा। इंटर्नशिप पूरी होने पर छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

कुरुक्षेत्र : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कुरुक्षेत्र के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील ने कहा कि हरियाणा सरकार का कृषि एवं उद्यान विभाग अब बीएससी, एमएससी और पीएचडी छात्रों को इंटर्नशिप देगा। इस इंटर्नशिप के लिए छात्रों को विभाग द्वारा स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। मेरिट के आधार पर प्रत्येक विभाग में बीएससी के लिए 10, एमएससी एवं पीएचडी के लिए 5-5 छात्रों का इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा और विभिन्न डिविजनों में कार्य दिया जाएगा। इंटर्नशिप पूरी होने पर छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

डीडीए प्रदीप मील ने बातचीत करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हिसार के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, करनाल के महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय एवं हरियाणा में स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट हरियाणा के सभी छात्रों को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एवं बागवानी विभाग में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। इसके तहत कृषि एवं बागवानी बागवानी विभाग के क्षेत्र में बीएससी, एमएससी और पीएचडी डिग्री के छात्रों को पारस्परिक लाभ के लिए शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा प्रशिक्षुओं को इंटर्नशिप के दौरान विभागीय कार्यक्रमों, कार्य प्रणाली, तकनीक केंद्रों, किसानों से मिलने का अवसर एवं उनसे बातचीत और कृषि एवं बागवानी फसलों के तकनीकी ज्ञान की जानकारी जानने का अवसर प्राप्त होगा। विभाग से प्राप्त इंटर्नशिप का यह अनुभव छात्रों के भविष्य में काफी मददगार साबित होगा। यह इंटर्नशिप न तो कोई नौकरी है और न ही विभागों में नौकरी के लिए ऐसा कोई आश्वासन है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित छात्र ऑनलाइन कृषि विभाग की वेबसाइट एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन व उद्यान विभाग की वेबसाइट होर्टहरियाणा.जीओवी.इन पर दिए गए इंटर्नशिप के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एग्रीहरियाणाजीमेल.कॉम व होर्टीकल्चरलएटदरेटएचआरवाई.एनआईसी.इन पर अपना प्रार्थना पत्र व बायोडाटा भेज सकते हैं। इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत बीएससी छात्रों की इंटर्नशिप 4 सप्ताह की रहेगी जबकि कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में एमएससी ओर पीएचडी के छात्रों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम 8 से 12 सप्ताह का होगा। बीएससी के छात्र जिनको विश्वविद्यालय द्वारा पहले ही 13 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाईपेंड दिया जा रहा है, उनको केवल विभागों में काम के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की सुविधा दी जाएगी। जबकि एमएससी छात्रों को 9 हजार रुपये एवं पीएचडी छात्रों को स्टाइपेंड के रूप में 12 हजार रूपये कृषि व बागवानी विभाग द्वारा दिए जाएंगे।

Tags

Next Story