उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बोले, भूना शुगर मिल को सरकार चलाएगी

हरिभूमि न्यूज: भूना
प्राइवेट व्यक्तियों ने सरकार से भूना शुगर मिल(Sugar mill) की 156 एकड़ जमीन का मालिकाना हक तो प्राप्त कर लिया है, किंतु उन्हें समझौते के अनुसार काम नही किया । इसलिए उपरोक्त जमीन का मालिकाना रद करके सरकार इंडस्ट्रीज चलाएगी। यह बात हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने फतेहाबाद के गांव जांडली कला में पत्रकारोंं से बातचीत करते हुए कही। चौटाला सोमवार को एक कार्यक्रम में आए हुए थे। उन्होंने बताया कि वाहिद संधर शुगर मिल मालिकों ने गन्ना पिराई के लिए सरकार के साथ एग्रीमेंट किया था। परंतु उन्होंने मिल में पिराई सत्र नहीं किया। इसलिए सरकार उपरोक्त जमीन से प्राइवेट लोगों का मालिकाना हक रद करके इंडस्ट्रीज चलाने की और कदम बढ़ा रही है।
दुष्यंत चौटाला ने बरोदा विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कहा कि हमने फैसला किया है कि गठबंधन के अनुसार ही बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा और दोनों मिलकर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर दोनों पार्टियों में चर्चा भी हो चुकी है और जल्द ही आगामी योजना का खुलासा किया जाएगा। इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा प्रदेश में पंचायती चुनाव को लेकर सरकार तैयार है। जुलाई के अंत तक चुनावों की संभावना है। उन्होंने कहा अगर कोरोना का प्रकोप बढ़ता है तो बिहार के चुनाव का शेड्यूल देखकर पंचायती चुनाव घोषित जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कोरोना टेस्टिंग में हरियाणा तीसरे नंबर पर है। प्रदेश में 425 बस पर मेडिकल यूनिट बनाए गए हैं। प्रदेश में जिन मंडियों में गेहूं खराब हुआ है वहां चंडीगढ़ से आई टीम करेगी जांच होगी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोहना में जापानी कंपनी लगाएगी लिथियम बैटरी का बड़ा कारखाना
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि गुरुग्राम जिले के सोहना में जापानी कंपनी जेबीएल करीब 7500 करोड़ का निवेश करके भारत की पहली सबसे बड़ी लिथियम बैटरी बनाने का कारखाने लगाएगी। इस कारखाने के लगने से लगभग 15000 युवकों को रोजगार मिलेगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान किए गए लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों में डीआईसी के माध्यम से एक विशेष नोडल अधिकारी लगाए गए है, जो आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत उद्योगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने, उसकी निगरानी करने और उन्हें सहायता देने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उद्योगों को खोलने की शुरूआत की गई है और प्रदेश में उद्योग खुलने में तेजी आई है।
पराली से बिजली बनाने के लिए कारखाना लगाने वाले उद्योगपतियों की प्रदेश सरकार सहायता करेगी
पराली प्रबंधन के विषय में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पराली से बिजली बनाने के लिए कारखाना लगाने वाले उद्योगपतियों की प्रदेश सरकार सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पराली प्रबंधन में प्रदेश सरकार ने बेहतर व्यवस्था की थी और किसानों से 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पराली खरीदी गई थी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश था, जिसने एनजीटी में लिखित में दिया था कि हरियाणा प्रदेश के किसानों से पराली खरीदेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द से जल्द वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और कोई व्यक्ति अगर यह प्लांट लगाना चाहता है तो सरकार उसको सुविधा उपलब्ध करवाएगी।
बिजली के खंभों को जल्द रिकवर करें
रविवार देर रात्रि जिला में आए तूफान से टोहाना क्षेत्र में बिजली के खंभे गिरने की घटना पर संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बिजली विभाग के महाप्रबंधक को कहा है कि वे जल्द से जल्द इन बिजली के खंभों को रिकवर करें ताकि किसानों को धान रोपाई में किसी प्रकार की दिक्कत ना आएं। दुष्यंत चौटाला ने कोरोना संक्रमण काल में लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया की भूमिका पर उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि कैसे इस महामारी से लोग बचे, इसके लिए पूर्णरूप से जागरूकता फैलाने में मीडिया ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अनलॉक होने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले जरूर प्रदेश में बढ़े लेकिन कोरोना टेस्टिंग व रिकवरी रेट में प्रदेश देश में अव्वल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS