उपमुख्यमंत्री चौटाला की अफसरों को दो टूक- नागरिक उड्डयन विभाग के विभिन्न प्रोजेक्टस में ढिलाई करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नागरिक उड्डयन विभाग के विभिन्न प्रोजेक्टस में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की खिंचाई की और कहा कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार करें। उन्होंने प्रदेश की विभिन्न हवाई पट्टियों के विस्तार को लेकर केवल वर्तमान परिप्रेक्ष्य ही नहीं बल्कि अगले 20 वर्षों का विजन लेकर चलें जिससे कि उड्डयन क्षेत्र में हरियाणा एक रोल-मॉडल बन सके।
डिप्टी सीएम, जिनके पास नागरिक उड्डयन विभाग का प्रभार भी है, ने विभाग के विभिन्न प्रोजेक्टस को लेकर स्टेटस जाना। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, एडवाईजर के.मकरंद पांडुरंग, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादु के अलावा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
चौटाला ने अधिकारियों से विभाग की पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए एक-एक अधिकारी से जवाब तलबी की। उन्होंने भिवानी, नारनौल, करनाल तथा पिंजौर हवाई पट्टियों के भविष्य में विस्तार की योजना के लिए अतिरिक्त जमीन के लिए प्रबंध करने बारे पूछा। इस अवसर पर अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिस पर उन्होंने खिंचाई करते हुए कहा कि इस विस्तार के लिए ई-भूमि पर जमीन के लिए आवेदन क्यों नहीं मांगे गए हैं। उपरोक्त हवाई पट्टियों की आवश्यकता अनुसार उन्होंने तुरंत ई-भूमि पर जमीन की डिमांड को अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त प्रोजेक्टस के साथ स्काई-डाईविंग व अन्य एडवेंचर स्पोर्टस के लिए प्लान तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने हिसार में बन रहे अंतर्राष्टरीय हवाई अड्डा में निर्माणाधीन हवाई पट्टी व अन्य आधारभूत ढांचे को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया और हिसार-बरवाला रोड़ के वैकल्पिक रोड़ बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के पूरा होने के बाद पूरे प्रदेश में विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि एविशन का क्षेत्र भविष्य में काफी संभावनाओं भरा रहने की उम्मीद है। क्योंकि हरियाणा सरकार ने एयरोस्पेस एंड डिफैंस पोलिसी भी बनाई है ताकि डिफैंस से संबंधित अधिक से अधिक उद्योग हिसार एवं आस-पास के क्षेत्र में स्थापित हो सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS